India News (इंडिया न्यूज),UP Crime News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक सौतेले पिता ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ बर्बरता की हदें पार कर दीं। हयातनगर थाना क्षेत्र के गांव दौलतपुरी में रहने वाले महेश ने अपने सौतेले बेटों सौरभ और शौर्य को लाठी से पीटा और तीन दिन तक टॉयलेट में बंद रखा। बच्चों ने खुद अपनी यातना की कहानी पुलिस के सामने बयां की, जिसके बाद पुलिस ने महेश को गिरफ्तार कर लिया है।
Chhath Special Train: यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने की खास व्यवस्था, चलाई 150 स्पेशल ट्रेनें
क्या है पूरा मामला ?
जानकारी के मुताबिक, महेश ने तीन साल पहले मुरादाबाद की रहने वाली रेखा से शादी की थी जो पहले से दो बच्चों की मां थीं। दो महीने पहले रेखा की मौत हो गई, जिसके बाद बच्चों की जिम्मेदारी महेश पर आ गई। शुरुआती दिनों में सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन फिर महेश ने बच्चों के साथ मारपीट और अत्याचार करना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि महेश छोटी-छोटी बातों पर बच्चों को बेरहमी से पीटता था। तीन दिन पहले उसने लाठी से बच्चों की पिटाई की और उन्हें टॉयलेट में बंद कर दिया, जहां न उन्हें खाना मिला, न पानी। बच्चे रोते-गिड़गिड़ाते रहे, पर महेश और घर के अन्य लोग निर्दयी बने रहे। जब पड़ोसियों को बच्चों की चीखें सुनाई दीं, तो उन्होंने किसी तरह उन्हें बाहर निकाला और बच्चों के मामा को घटना की जानकारी दी। मामा ने तुरंत थाने जाकर आरोपी महेश के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए महेश को हिरासत में ले लिया। अब पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है, ताकि बच्चों को न्याय मिल सके।
Hapur Accident News: हापुड़ में गैस सिलेंडर से लदे ट्रक की भिड़ंत, बड़ा हादसा टला