India News (इंडिया न्यूज), Crime News: सहारनपुर की थाना कोतवाली नगर पुलिस ने अवैध स्मैक बेचने वालों पर शिकंजा कसते हुए एक महिला नवाबों सहित दो अभियुक्त मुस्तफा और भूरा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 415 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 50 लाख रुपए बताई जा रही है।

महाकुंभ नहाने प्रयागराज गई वृद्धा भगदड़ में लापता, सता रहा अनहोनी का डर

4 लोग मौके से फरार

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि सोनू उर्फ शकील पहले स्मैक बेचने का काम करता था। कुछ महीने पहले जब पुलिस ने शकील के घर पर ज्यादा दबीश देने शुरू की तो सोनू के साथियों के घर से स्मैक बेचना शुरू कर दिया था। जब इसकी सूचना पुलिस को मिले तो पुलिस ने मौके पर जाकर छापा मारा, वहां पर 7 लोग मौजूद थे, जिनमें से चार लोग मौके से फरार हो गए।

घर से स्मैक की तस्करी

जबकि, अभियुक्त और एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, तो वहीं इस पूरे मामले का एसपी सिटी व्योम बिंदल ने खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कोतवाली नगर क्षेत्र में एक घर से स्मैक की तस्करी हो रही है, जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके से दो अभियुक्तों सहित एक महिला को गिरफ्तार किया है।

सड़क पर खूंखार आदिमानव बनकर आवारा घूम रहा ये सुपरस्टार, 1900 करोड़ दौलत का है मालिक, वीडियो देख लोगों के छूटे पसीने

50 लाख रुपये की स्मैक बरामद

बाकी अन्य फरार चार साथियों की भी पुलिस तलाश कर रही है। इनके कब्जे से 50 लाख रुपये की स्मैक और 6 हजार रुपये नगद बरामद हुए हैं। आज कार्यवाही करते हुए तीनों को जेल भेजा दिया गया है।