India News(इंडिया न्यूज), UP Crime: कोतवाल अनूप दुबे ने उस समय ड्यूटी में तैनात चार डॉक्टरों, तीन पैरामेडिकल स्टाफ समेत गार्डों और कर्मचारियों व सुपरवाइजर से पूछताछ की। महिला इमरजेंसी वार्ड से व कॉरीडोर से होकर पुलिस शल्य विभाग की बिल्डिंग तक पहुंची।
बांदा जिले के बांदा मेडिकल कॉलेज में 70 सीसीटीवी कैमरे और 36 गार्डों की तैनाती व परिसर में ही पुलिस चौकी होने के बावजूद 29 घंटे तक प्रसूता गायब रही। जब मिली भी तो महिला की लाश। इस घटना ने कॉलेज प्रशासन पर तो सवाल खड़े किए ही हैं, साथ ही पुलिस पर सवालिया निशान लगा दिया है।
जिस जगह महिला का शव मिला वहां और इमरजेंसी से लेकर एसएनसीयू वार्ड तक के अंदरूनी कॉरीडोर में एक भी सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा मिला। घटनास्थल के आसपास भी सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे थे। इससे लग रहा है कि यदि वारदात हुई है तो इसको अंजाम देने वाले शातिर कैंपस के बारे में पूरी जानकारी पहले से ही थी।
बता दे की रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में इमरजेंसी से लेकर एसएनसीयू वार्ड तक जाने वाले कॉरीडोर में सन्नाटा भी रहता है। इमरजेंसी वार्ड में बाहरी हिस्से में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है, जिससे महिला को बुधवार को सुबह लगभग 5:42 बजे अकेले निकलते हुए देखा गया है। इमरजेंसी गेट में दो गार्ड तैनात रहते है।
इसके अलावा इमरजेंसी वार्ड में एक सीनियर डॉक्टर, एक जूनियर डॉक्टर के अलावा तीन नर्सिंग स्टाफ, दो वार्ड ब्याय व दो स्वीपरों की ड्यूटी शिफ्टवार रहती है। इस घटना के दिन भी इतना ही स्टाफ वहां तैनात था। महिला के साथ उसके जेठ, जिठानी के अलावा उसका भाई भी था। इन सबका कहना है कि उनकी आंख लग गई थी। वही दूसरे दिन 11 बजे महिला का शव नाली में मिला था।
मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड से सामने की ओर एक कॉरीडोर राउंड में घूमकर करीब 100 मीटर के दायरे से होकर एसएनसीयू वार्ड की ओर जाता है। यह कॉरीडोर अक्सर सन्नाटे से भरा होता है। यहां एक भी सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है। प्राचार्य डॉ. एसके कौशल ने बताया कि कॉलेज प्रशासन उन सभी स्थानों पर भी सीसीटीवी कैमरे लगवाएगा। जहां सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं।
पांच दिन बीतन जाने के बाद भी मेडिकल कॉलेज में भर्ती महिला की मौत के रहस्य से पर्दा नहीं उठ सका है। घटना को लेकर पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। जांच की कड़ी में शनिवार की देर शाम कोतवाली पुलिस ने मेडिकल कॉलेज में घटनास्थल पर सीन आफ क्राइम दोहराया। डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ व गार्डों समेत वहां भर्ती मरीजों केपरिवार वालों से भी पूछताछ की गई।
कोतवाल अनूप दुबे ने बताया कि सीन ऑफ क्राइम के समय एक-दो तीमारदारों ने बताया कि उन्होंने महिला को आईसीयू वार्ड के बगल से लगी सीढ़ी में देखा था। अंदाजा लगाया जा रहा है कि महिला आईसीयू वार्ड की सीढ़ी से चढ़कर छत तक पहुंची थी।जब कि कोतवाल का कहना है कि अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है। इस प्रकरण की पूरी जांच अभी की जा रही है। एडीएम न्यायिक की अध्यक्षता में गठित टीम पूरे प्रकरण की जांच कर रही है। जांच पूरी होने तक कुछ भी कहना संभव नहीं है।
मेडिकल कॉलेज में घटनास्थल पर सीन ऑफ क्राइम दोहराया गया है। डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टॉफ समेत गार्डों से पूछताछ की गई है। पूछताछ के दौरान मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य भी मौजूद रहें हैं। अब तक सीन ऑफ क्राइम में अंदाजा लगाया जा रहा है कि महिला आईसीयू वार्ड के बगल से लगी सीढ़ी से होकर छत तक पहुंची कैसे । हालांकि यह कहना अभी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है। ऐसा कयास लगाया जा रहा।
ये भी पढ़े
ब्रिटेन में सबसे अधिक वेतन पाने वाले कैदी को पिछले साल 46,005 डॉलर (38,84,491 रुपये)…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Police Encounter: दिल्ली के संगम विहार इलाके में दिल्ली पुलिस…
India Canada Relations: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अपने राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारियों की तीखी…
India News इंडिया न्यूज़),Bihar Today's Weather: प्रदेशभर में कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Today AQI: दिल्ली में वायु प्रदूषण एक गंभीर समस्या बन…
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Weather: राजस्थान में इस समय सर्दी का प्रभाव बढ़ता जा रहा…