India News (इंडिया न्यूज़),UP Electricity News: उत्तर प्रदेश में बिजली की दरें महंगी हो सकती हैं, क्योंकि सरकार राज्य में टाइम ऑफ डे (टीओडी) टैरिफ नियम लागू करने की तैयारी कर रही है। इस नियम के तहत दिन और रात में बिजली की दरें अलग-अलग होंगी। इसके परिणामस्वरूप घरेलू उपभोक्ताओं के बिजली बिल में 10 से 20 प्रतिशत तक की वृद्धि होने की संभावना है।
अप्रैल 2025 से लागू होगा टीओडी टैरिफ
ऊर्जा विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, यह नियम पहले से ही भारी और लघु उद्योगों पर लागू है। अब इसे आगामी 1 अप्रैल 2025 से सभी उपभोक्ताओं पर लागू किया जाएगा। ऊर्जा विभाग का दावा है कि यह व्यवस्था उपभोक्ताओं के लिए फायदेमंद होगी, क्योंकि इससे लोग पीक आवर्स में बिजली कम खर्च कर सकेंगे और अपने बिजली बिल को नियंत्रित कर पाएंगे।
डोनाल्ड ट्रंप के इस फैसले पर अखिलेश यादव ने जताई चिंता, भारतीयों की वापसी पर उठाए सवाल
उपभोक्ताओं और परिषद का विरोध
हालांकि, इस प्रस्ताव को लेकर उपभोक्ताओं में नाराजगी देखी जा रही है। उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने इस योजना का विरोध करते हुए कहा है कि इसे किसी भी हाल में लागू नहीं होने दिया जाएगा और इसके खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ी जाएगी।
महंगाई का बढ़ेगा दबाव
उपभोक्ताओं ने चिंता जताते हुए इसे एक महंगाई बढ़ाने वाला कदम करार दिया है। एक उपभोक्ता ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि यह नियम पूरी तरह सरकार के हित में है और इससे उपभोक्ताओं पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा।