India News UP (इंडिया न्यूज़), UP encounter: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर एनकाउंटर की घटना सामने आई है। यूपी पुलिस ने एक रेप के आरोपी को गोली मार दी, जिसे घायल अवस्था में स्ट्रेचर पर अस्पताल पहुंचाया गया। आरोपी की पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई, जिसके बाद पुलिस को एनकाउंटर करना पड़ा। आरोपी की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।

Read More: Jammu and Kashmir Elections: कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच क्या है कलह? सीट बंटवारे पर हो गया साफ!

भागने की कोशिश में हुआ एनकाउंटर

रविवार को आरोपी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गया था, जिससे पुलिस ने उसके खिलाफ यह कड़ा कदम उठाया। आरोपी पेशे से दुकानदार है और उसके खिलाफ एक बच्ची के साथ गलत काम करने का आरोप है। बच्ची दूध खरीदने दुकान पर पहुंची थी, तभी आरोपी ने मौके का फायदा उठाकर उसे अंदर बुलाया और गलत काम किया। इसके बाद बच्ची ने अपने परिजनों को सारी जानकारी दी।

कार्रवाई जारी है

बच्ची की स्थिति सामान्य नहीं है और उसके परिजन बेहद परेशान हैं। परिजनों ने न्याय की गुहार लगाई है और वे चाहते हैं कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई ने एक बार फिर से राज्य में कानून व्यवस्था और पुलिस की तत्परता पर सवाल खड़े किए हैं। हालांकि, बच्ची के परिजन अब भी आरोपी को कड़ी सजा दिलवाने की गुहार लगाए बैठे हैं।

Read More: USA, आयरलैंड और अब Bangladesh से मिली मात, क्रिकेट में पाकिस्तानी टीम का हाल बेहाल