• बीमार चाचा को देखने पति संग मायके जा रही थी महिला, सदमे से चाचा की भी मौत

इंडिया न्यूज, लखनऊ:
उत्तर प्रदेश में एक ऐसा सड़क हादसा सामने आया, जिसे देख और सुनकर हर कोई सिहर उठेगा। दरअसल गर्भ में पल रही नवजात बच्ची ने जैसे ही अपने आंखें खोली, उसी समय उसकी मां की सड़क हादसे में मौत हो गई। फिरोजाबाद में गांव बरतरा के पास यह हादसा कल दोपहर में हुआ।

नौ महीने की गर्भवती थी 20 वर्षीय कामिनी

हादसे का शिकार हुई महिला कामिनी (20) नौ महीने की गर्भवती थी। उसकी शादी डेढ़ वर्ष पहले पूर्व आगरा के मलपुरा थानांतर्गत चमोली के रहने वाले राजू के साथ हुई थी। वह पति राजू के साथ बाइक पर अपने बीमार चाचा को देखने मायके फिरोजाबाद के नारखी कोटला आ रही थी।

डंपर को ओवरटेक करते हुए बाइक से गिरकर पहिये के नीचे आई कामिनी

गांव बरतरा के समीप जब राजू उसके आगे चल रहे डंपर को ओवरटेक कर रहा था, तभी पीछे से दूसरी बाइक उसकी बाइक को टक्कर मार दी। इस कारण राजू की बाइक अनियंत्रित हो गई और कामिनी गिरकर डंपर के पहिए के नीचे आ गई। राजू दूसरी तरह गिरा। हादसे में कामिनी की मौत हो गई। उसी दौरान कामिनी का प्रसव हो गया और बच्ची के रोने की आवाज आने लगी। यह देखकर लोग वहां मौजूद लोग हतप्रभ रह गए।

प्रसव की संभावित तारीख 25 जुलाई दी थी

चिकित्सकों ने कामिनी के प्रसव की संभावित तारीख 25 जुलाई दी थी। गर्भावस्था की जांच के दौरान सब सामान्य बताया बताया गया था। लेकिन उससे पहले ही कामिनी को डंपर ने रौंद दिया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कामिनी पर जैसे ही डंपर का पहिया आया, उसका प्रसव हो गया और बच्ची रोने लगी।

बच्ची का बचना ईश्वर का करिश्मा : डॉ. एलके गुप्ता

सूचना पर पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंचे और एम्बुलेंस से नवजात बच्ची को नाल सहित सरकारी ट्रामा सेंटर ला जाया गया। बच्ची का इलाज कर रहे मेडिकल कॉलेज के बाल रोग विभागाध्यक्ष डॉ. एलके गुप्ता ने बताया कि बच्ची फिलहाल ठीक है। उन्होंने कहा, महिला के गिरने से पेट पर दबाव पड़ा और इस कारण बच्ची गर्भाशय से बाहर निकल आई। उन्होंने कहा, बच्ची का बचना ईश्वर का करिश्मा है।

शाम को चाचा कालीचरण ने ली अंतिम सांस

कामिनी के चाचा कालीचरन को कैंसर था। जैसे ही उन्हें भतीजी कामिनी की मौत का पता चला, सदमे में शाम को उनकी भी मौत हो गई। एक हफ्ते से कालीचरण की हालत बिगड़ रहीं थी। इसके चलते कामिनी उन्हें देखने की जिद कर रही थी। कामिनी का कहना था कि डिलीवरी के बाद वह मायके नहीं जा पाएगी।

ये भी पढ़े : एलएसी पर नया हाईवे बनाने की तैयारी में चीन, डोकलाम में गांव बसाया

ये भी पढ़े : उत्तराखंड-महाराष्ट्र में 3 दिन भारी बारिश का अलर्ट, हरियाणा, पंजाब में मूसलाधार के आसार

ये भी पढ़े :  अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद पंजाब सीएम भगवंत मान दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube