इंडिया न्यूज़ (लखनऊ): उत्तर प्रदेश सरकार ने राम जन्म भूमि कॉरिडोर की पहली क़िस्त जारी कर दी है। यूपी सरकार ने पहली क़िस्त में 107 करोड़ रुपए जारी किए है। सरकार ने राम जन्म भूमि कॉरिडोर के लिए 9 बिलियन का फण्ड बनाया है.
इस मंजूरी की जानकारी देते हुए गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव और उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के प्रमुख अवनीश अवस्थी ने बताया की “सीएम ने विजन प्लान के अनुसार अयोध्या के विकास के लिए 3 सड़कों के जीर्णोद्धार और 6 पार्किंग स्थल स्थापित करने के निर्देश दिए है। विकास प्राधिकरण ने पार्किंग स्थल का निर्माण शुरू कर दिया है। सड़को के साथ-साथ ड्रेनेज, लाइटिंग, केबल और फुटपाथों को आधुनिक बनाया जाएगा”
अवनीश अवस्थी ने आगे बताया की राम जन्मभूमि की ओर जाने वाली सड़क को 700 मीटर चौड़ा किया जाएगा। इसके लिए 62 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। तीनों सड़कों को मंजूरी दे दी गई है। पीडब्ल्यूडी द्वारा इस कार्य को अंजाम दिया जाएगा जो जल्द ही शुरू किया जाएगा.