India News UP(इंडिया न्यूज),UP Government News: दिवाली के मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए अहम घोषणा की है। वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने सोमवार को शासनादेश जारी किया, जिसके मुताबिक अक्टूबर माह का वेतन 30 अक्टूबर को कर्मचारियों के खातों में भेज दिया जाएगा।

दीपक कुमार ने जानकारी दी कि 31 अक्टूबर को दीपावली, 2 नवंबर को गोवर्धन पूजा, 3 नवंबर को भाई दूज और चित्रगुप्त जयंती की वजह से राज्य में छुट्टियां रहेंगी। इन छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि सभी सरकारी कर्मचारियों, पेंशनरों, अधिकारियों और सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थानों के शिक्षकों का अक्टूबर महीने का वेतन 30 अक्टूबर को ही जारी कर दिया जाएगा, ताकि सभी लोग बिना किसी वित्तीय समस्या के त्योहारों का आनंद ले सकें।

Sehore: डेंगू के डंक से इस बार भी नहीं बच सके लोग, 1 दशक में तीसरी बार मरीजों ने तोड़ा रिकॉर्ड

दिवाली से पहले प्रमोशन का तोहफा

इसके अलावा उत्तर प्रदेश सरकार ने दिवाली-छठ से पहले पुलिसकर्मियों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने 1781 हेड कांस्टेबलों को सब इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नत किया है। यह आदेश पुलिस स्थापना विभाग की ओर से जारी किया गया है। डीजीपी मुख्यालय की ओर से जारी इस फैसले के तहत यूपी पुलिस में कार्यरत 1781 हेड कांस्टेबलों को सब इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नत किया गया है। यह जानकारी डीआईजी स्थापना अखिलेश कुमार चौरसिया ने दी है।

याह्या सिनवार की मौत का हमास ने ले लिया बदला, इजरायली सेना के ब्रिगेड कमांडर को किया ढेर, अब क्या करेंगे नेतन्याहू?