India News (इंडिया न्यूज), UP On High Alert : जुमे की नमाज को देखते हुए यूपी पुलिस खास एहतियात बरत रही है। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए हजारों की संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। दरअसल, वक्फ संशोधन अधिनियम के विरोध में मुर्शिदाबाद में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया। इसके अलावा पुलिस की गाड़ियों में आग भी लगा दी गई। इस हिंसा में कई पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं।
मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा के बाद राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई शहरों में अलर्ट है। संवेदनशील इलाकों खासकर जुमे की नमाज पर भारी फोर्स तैनात की गई है। सीएम योगी की ओर से सख्त आदेश दिए गए हैं कि किसी भी तरह की हिंसा न हो। इसके लिए पुलिस प्रशासन ड्रोन कैमरों से निगरानी कर रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिविल पुलिस के साथ पीएसी भी तैनात की जाएगी। इस बात का खास ख्याल रखा गया है कि मुर्शिदाबाद जैसी घटना यूपी में न हो।
UP On High Alert : CM Yogi के सिंघमों ने घेर लिए इलाके, जानें यूपी में चल क्या रहा है?
आपको बता दें कि मंगलवार यानी 8 अप्रैल को पश्चिम बंगाल के मुस्लिम बहुल मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ (संशोधन) कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए थे। इस दौरान पुलिस पर कथित तौर पर पथराव किया गया और उनके वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया। यह घटना जंगीपुर इलाके में नेशनल हाईवे 12 पर हुई, जहां दोपहर में बड़ी संख्या में लोग इस कानून को वापस लेने की मांग को लेकर जमा हुए थे। इसके बाद इलाके में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई।
आपको बता दें कि पिछले हफ्ते संसद में वक्फ (संशोधन) विधेयक पारित हुआ था। 5 अप्रैल को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रस्तावित कानून को अपनी मंजूरी दे दी थी। जहां एक तरफ भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने इस विधेयक का समर्थन किया। वहीं दूसरी तरफ विपक्षी दलों के ‘भारत’ गठबंधन ने इसका विरोध किया। कई मुस्लिम संगठनों और विपक्षी सांसदों ने इस कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।