India News UP (इंडिया न्यूज),UP Holiday: उत्तर प्रदेश सरकार ने 11 अक्टूबर को नवमी के अवसर पर राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 11 अक्टूबर को सभी सरकारी कार्यालय और अन्य प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। मुख्यमंत्री के आदेश के अनुसार, 11 अक्टूबर को आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी कार्यालय बंद रहेंगे। मुख्यमंत्री ने यह निर्णय विभिन्न संगठनों के अनुरोध के मद्देनजर लिया है।

Chhattisgarh News: दहशरा पर रायपुर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, इन शहरों में होगें हजारों पुलिसकर्मी तैनात

मंत्री संदीप सिंह ने दी जानकारी

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से कहा गया है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल रामनवमी के अवसर पर आवश्यक सेवाओं को छोड़कर राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के लिए अवकाश की घोषणा की है। ऐसे में शुक्रवार नवमी को परिषदीय विद्यालय बंद रहेंगे। इस संबंध में बेसिक शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।

लगातार तीन दिन रहेगी छुट्टी

बता दें, नवदुर्गा की अष्टमी और महानवमी को लेकर असमंजस की स्थिति के चलते सरकार ने 12 अक्टूबर शनिवार को महानवमी की छुट्टी घोषित की थी। हालांकि, नवमी 11 अक्टूबर को है। ऐसे में अलग-अलग कर्मचारी संगठन सरकार से गुहार लगा रहे थे। ऐसे में अब प्रदेश में लोगों को तीन दिन की छुट्टी मिल गई है। योगी सरकार द्वारा छुट्टी की घोषणा के बाद सभी कर्मचारियों ने योगी आदित्यनाथ का आभार जताया है। सचिवालय के कर्मचारियों ने सबसे पहले योगी सरकार से 11 अक्टूबर को रामवनमी के अवसर पर छुट्टी की मांग की थी। इसके अलावा सरकार द्वारा जारी गजट के अनुसार दिवाली पर भी तीन दिन की छुट्टी रहेगी। 31 अक्टूबर दिवाली, 1 नवंबर गोवर्धन पूजा और भैया दूज तथा 2 नवंबर को चित्रगुप्त जयंती पर भी सार्वजनिक अवकाश रहेगा।

Chhattisgarh News: दहशरा पर रायपुर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, इन शहरों में होगें हजारों पुलिसकर्मी तैनात