वुमेन प्रोटेक्शन सेल कर रहा शादी बचाने की कोशिश
इंडिया न्यूज, अलीगढ़:
विवाह न केवल दो लोगों को आपस में एक दूसरे से जोड़ता है बल्कि यह रूह का रिश्ता भी होता है। कई बार छोटी-छोटी लापरवाही या गलती से यह टूटने के कगार पर पहुंच जाता है। ऐसा ही एक मामला यूपी के अलीगढ़ में एक मुस्लिम दंपति का सामने आया है। पति ने तलाक के लिए ऐसी वजह बताई है कि सभी हैरान हैं। फिलहाल केस वुमेन प्रोटेक्शन सेल तक जा पहुंचा है। फिलहाल दोनों की शादी बचाने के लिए काउंसलिंग कराई जा रही है।
वजह जानकर सब हो गए हैरान
काउंसलिंग के दौरान उस वक्त सब हैरान रह गए जब पति ने अपनी पत्नी से तलाक दिलाने की गुहार लगाते हुए उसके न नहाने को सबसे प्रमुख वजह के तौर पर सामने रख दिया। पति ने काउंसलर से कहा कि मैडम मेरी पत्नी नहाती नहीं है, मैं इसके साथ नहीं रह सकता। प्लीज मुझे तलाक दिला दीजिए।
Also Read Punjab Assembly Election 2022 : चन्नी की सबसे बड़ी चुनौती
दो साल पहले हुआ था तलाक
मामला अलीगढ़ के चंडौस इलाके का है। बताया जा रहा है कि दो साल पहले चंडौस के लड़के का निकाह क्वार्सी की लड़की से हुआ था। शादी के बाद शुरू-शुरू में सब ठीक चला लेकिन फिर दंपति में मनमुटाव और झगड़ा शुरू हो गया। दोनों एक-दूसरे की आदतों और रहन-सहन को लेकर भी कमेंट करने लगे। इस बीच नौ महीने पहले दोनों का एक बेटा भी हुआ लेकिन परिवार में झगड़ों का सिलसिला नहीं थमा। मामला पुलिस और वूमेन प्रोटेक्शन सेल की दहलीज तक जा पहुंचा। यहां काउंसलर ने पति और पत्नी दोनों को समझाने की कोशिश की। इसी बीच पति, पत्नी के न नहाने की बात करते हुए उससे तलाक दिलाने की गुहार लगाने लगा। पति ने कहा कि वो अपनी पत्नी से इसलिए परेशान है कि वो रोज नहाती नहीं है। उसे उसके शरीर से बदबू आती है। वह अब अपनी पत्नी के साथ नहीं रहना चाहता।