India News, (इंडिया न्यूज), UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी इस वक्त पूरे जोरो से लगी है। पार्टी इस चुनाव में किसी भी तरह की एक बड़ी जीत हासिल करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। यही कारण है कि बीजेपी अपने नेताओं का रिपोर्ट कार्ड बुथ स्तर पर देख रही है और फीडबैक भी लिए जा रहे हैं।
इस काम के लिए प्रधानमंत्री मोदी का नमो एप पूरी तरह सक्रिय हो गया है। नमो एप के जरीए सासंदों-विधायकों के कामकाज पर पीएम का दफ्तर खुद नजर बनाए हुए है। इसी बीच चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने अब नमो एप के जरिए जनमन सर्वे शुरूआत कर दी है।
बता दें कि इस वक्त सर्वे के जरीए से सरकार की उपलब्धियों पर जनता का फीडबैक लिया जा रहा है। साथ ही मतदाताओं के बीच सांसदों की छवि कैसी इसकी जानकारी भी रखी जा रही है। इस एप का प्रमुख लक्ष्य नमो एप ये है कि इन दोनों मुद्दों पर जनता के दिल की बात जानी जाए।
वहीं इस सर्वे पर पीएम मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दफ्तर की खुद पैनी नजर है। इससे साफ तौर पर जाहिर है कि बीजेपी की ओर से कराए जा रहे जनमत सर्वे को लेकर आलाकमान कितना गंभीर है। जानकारों की माने तो इस सर्वे का जो भी फ़ीडबैक होगा, उसके आधार पर ही आगे की पार्टी अपनी आगे की रणनीति बनाएगी। यही नहीं सांसदों का टिकट भी इस बात पर निर्भर करेंगा कि उनको लेकर जनता के मन में क्या चल रहा है।
मालूम हो कि बुधवार को लखनऊ में प्रदेश पदाधिकारियों की एक मीटिंग की गई। इस मीटिंग में राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम ने साफ़ कर दिया कि मोदी सरकार जनता के बीच योजनाओं की बेहतर डिलिवरी को लेकर पार्टी पूरी तरह संकल्पित है। यही कारण है कि जनता की राय जानने के लिए जनमत सर्वे शुरू किया गया है। इसकी निगरानी पीएमओ खुद कर रहा है।
ये भी पढ़ें-
E-Pan Card Download: अगर आपको ई-पैन कार्ड डाउनलोड करने वाला मेल आया है तो यह…
Turkey: तुर्की में एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह…
India News (इंडिया न्यूज़),Bareilly news: बरेली के फरीदपुर में एक शिक्षिका की पत्नी ने अपने…
India News (इंडिया न्यूज),China Taiwan tension: चीन और अमेरिका के बीच तनाव गहराता जा रहा…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई…
India News (इंडिया न्यूज़),BPSC 70th Exam: बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने…