India News UP(इंडिया न्यूज) Lucknow News: यूपी मेंबीते शुक्रवार को बख्शी का तालाब पर दो लोगों ने बाइक सवार पर हमला कर दिया। उसे मरा समझकर झाड़ियों में फेंक दिया और उसकी बाइक व पर्स लूटकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर परिजनों ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया।
बदमाशों ने किया लाठी-डंडों से हमला
जानकारी के मुताबिक, दिनकरपुर झलावा गांव निवासी सावित्री देवी के मुताबिक शुक्रवार रात आठ बजे उसके पति नटवर लाल बाइक से ड्यूटी से लौट रहे थे। सुनसान स्थान पर रोहित उर्फ भंठे व सुनील ने उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जब वह लहूलुहान होकर गिर पड़े तो आरोपियों ने उन्हें मरा समझकर झाड़ियों में फेंक दिया। इसके बाद उसकी बाइक और पर्स लूटकर फरार हो गए। सावित्री के मुताबिक रात करीब साढ़े दस बजे गांव के सोनू ने उन्हें सूचना दी कि उसके पति झाड़ियों में पड़े हैं।
मामले में केस हुआ दर्ज
इसी बीच रोहित का भाई मोहित उसके पति की बाइक घर पर छोड़कर चला गया। नटवर आठ दिन से अस्पताल में बेहोशी की हालत में पड़ा है। उसकी हालत बेहद गंभीर है। इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह के मुताबिक प्रथम दृष्टया जांच में पता चला है कि नटवर का सड़क हादसा हुआ है। दूसरा पक्ष भी घायल है। पीड़िता के होश में आने पर स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल हत्या के प्रयास और चोरी की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।