UP Nagar Nikay Chunav 2023 Date: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव की तारीखों का आज रविवार को एलान कर दिया गया है। यूपी चुनाव आयोग ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव दो चरणों में होंगे। जिसमें 4 और 11 मई को मतदान होंगे। वहीं चुनाव के नतीजों की भी तारीख सामने आ गई है। 13 मई को चुनाव के नतीजे सामने आएंगे।
चुनाव के पहले चरण में 9 मंडल में वोट डाले जाएंगे। जिसमें लखनऊ, आगरा, साहरनपुर, झांसी, मुरादाबाद, प्रयागराज, वाराणसी, देवीपाटन और गोरखपुर शामिल हैं। वहीं दूसरे चरण में भी 9 मंडल में मतदान होंगे। जिसमें कानपुर, मेरठ, अयोध्या, अलीगढ़, मिर्जापुर, आजमगढ़, चित्रकूट और बस्ती शामिल हैं।
उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के लिए जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत तथा नगरीय निकाय) द्वारा सार्वजनिक सूचना की डेट का भी ऐलान हो गया है। जिसमें पहले चरण के लिए जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी 10 अप्रैल को सूचना जारी करेंगे। साथ ही 16 अप्रैल को दूसरे चरण के चुनाव के लिए सूचना जारी की जाएगी। इसके अलावा नामांकन पत्रों को भरने तथा जमा करने की तारीख पहले चरण के चुनाव के लिए 11 अप्रैल से लेकर 17 अप्रैल तक है। वहीं दूसरे चरण के चुनाव के लिए 17 अप्रैल से लेकर 24 अप्रैल तक है।
बता दें कि यूपी निकाय चुनाव के लिए नामांकन वापसी करने की तारीख पहले चरण के चुनाव के लिए 20 अप्रैल है। साथ ही दूसरे चरण के लिए नामांकन वापसी करने की तारीख 27 अप्रैल है। वहीं पहले चरण के चुनाव के उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह 21 अप्रैल को दिए जाएंगे। और दूसरे चरण के लिए 28 अप्रैल को प्रतीक (निशान) मिलेंगे। इस बार 544 नगर पंचायतों, 199 नगरपालिका और 17 नगर निगम में चुनाव होना है। इस चुनाव के लिए कुल 4,32,31,827 वोटर्स हैं जिनमें से 2,29,83,728 पुरुष वोटर्स हैं और 2,02,48,099 महिला वोटर्स हैं।
उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के लिए पहले चरण में लखनऊ, वाराणसी, आगरा, मैनपुरी, जालौन, मुजफ्फरनगर, प्रतापगढ़, सहारनपुर, गोरखपुर, मथुरा, अमरोहा, देवरिया, शामली, मुरादाबाद, रायबरेली, रामपुर, फिरोजाबाद, कौशांबी, जौनपुर, सीतापुर, बिजनौर, गोंडा, प्रयागराज, फतेहपुर, उन्नाव, हरदोई, ललितपुर, बहराइच, गाजीपुर, कुशीनगर, लखीमपुर, महाराजगंज, बलरामपुर, चंदौली और श्रावस्ती जिलों में चुनाव होगा।
वहीं दूसरे चरण के चुनाव कानपुर, औरैया, आजमगढ़, कानपुर देहात, चित्रकूट, मिर्जापुर, अमेठी, हाथरस, शाहजहांपुर, गौतमबुद्ध नगर, मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद, अयोध्या, इटावा, बांदा, बुलंदशहर, बदायूं, अलीगढ़, महोबा, हमीरपुर, बागपत, बाराबंकी, कासगंज, एटा, बरेली, कन्नौज, फर्रुखाबाद, सिद्धार्थनगर, सुल्तानपुर, बलिया, सोनभद्र, भदोही, बस्ती, मऊ, संतकबीरनगर, अंबेडकरनगर और पीलीभीत जिलों में होना है।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…