India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्त प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के करौंदीकला थाना क्षेत्र के सराय चतुर्भुजपुर ग्राम पंचायत के मूसेपुर गांव की बाग में शुक्रवार रात भेंड़ों के झुंड पर सियार ने जोरदार हमला कर दिया। आपको बता दें कि सियार के हमले में 10 भेंड़ों की मौत हो गई। बता दें कि घर खाना खाने गए पशुपालक जब बाग में गए तो मृत अवस्था में पड़ी भेंड़ों को देखकर वह अवाक रह गए। सुबह घटना की जानकारी पर पहुंचे पशु चिकित्सकों ने शवों का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वन विभाग की टीम ने वन्य जीव की छानबीन शुरू की लेकिन कुछ भी पता नहीं चला। घटना से गांव वाले में दहशत है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरायचतुर्भुजपुर गांव पंचायत के मूसेपुर गांव के दूधनाथ पाल उनके भाई सभालाल पाल और देवराजपुर निवासी हरीलाल पाल भेंड़ पालन का काम करते हैं। उनके पास लगभग 250 भेंड़ों का झुंड है। जो एक साथ ही रहता है।
शुक्रवार की रात तीनों पशुपालकों ने अपनी-अपनी भेंड़ों को मूसेपुर गांव की बाग में रोका था। 9 बजे तीनों पशुपालक खाना खाने घर गए। जब वह सभी वापस लौटे तो भेंड़ों का झुंड तितर-बितर था। कुत्ते भौंक रहे थे और भेंड़ें दहशत में जोर-जोर से चिल्ला रही थीं। इसी बीच पशुपालकों की नजर अलग-अलग स्थानों पर पड़े मृत भेंड़ों के शवों पर पड़ीं। यह देखने के बाद पशुपालकों ने चिल्लाना शुरू किया। शोर सुनकर गांव वाले भी एकत्रित हो गए। खोजबीन पर पता चला कि 10 भेंड़ की मौत हो गई है। सभी के शरीर पर गहरी चोट के निशान मिले है।
Crime News: कलवारी थाना क्षेत्र के कुसौरा बाजार में पत्नी की बेवफाई की वजह से…
CM Yogi On AMU: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू)…
India News MP (इंडिया न्यूज़),Chhatarpur News: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 21 नवंबर से 160 किलोमीटर…
Viral Video: बिहार के बरौनी जंक्शन पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है। एक रेलवे कर्मचारी…
PKL-11: प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन 11 के दूसरे चरण की शुरुआत रविवार (10 नवंबर,…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: रेलवे की लापरवाही ने अपने ही कर्मचारी की जान ले…