India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्त प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के करौंदीकला थाना क्षेत्र के सराय चतुर्भुजपुर ग्राम पंचायत के मूसेपुर गांव की बाग में शुक्रवार रात भेंड़ों के झुंड पर सियार ने जोरदार हमला कर दिया। आपको बता दें कि सियार के हमले में 10 भेंड़ों की मौत हो गई। बता दें कि घर खाना खाने गए पशुपालक जब बाग में गए तो मृत अवस्था में पड़ी भेंड़ों को देखकर वह अवाक रह गए। सुबह घटना की जानकारी पर पहुंचे पशु चिकित्सकों ने शवों का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वन विभाग की टीम ने वन्य जीव की छानबीन शुरू की लेकिन कुछ भी पता नहीं चला। घटना से गांव वाले में दहशत है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरायचतुर्भुजपुर गांव पंचायत के मूसेपुर गांव के दूधनाथ पाल उनके भाई सभालाल पाल और देवराजपुर निवासी हरीलाल पाल भेंड़ पालन का काम करते हैं। उनके पास लगभग 250 भेंड़ों का झुंड है। जो एक साथ ही रहता है।
शुक्रवार की रात तीनों पशुपालकों ने अपनी-अपनी भेंड़ों को मूसेपुर गांव की बाग में रोका था। 9 बजे तीनों पशुपालक खाना खाने घर गए। जब वह सभी वापस लौटे तो भेंड़ों का झुंड तितर-बितर था। कुत्ते भौंक रहे थे और भेंड़ें दहशत में जोर-जोर से चिल्ला रही थीं। इसी बीच पशुपालकों की नजर अलग-अलग स्थानों पर पड़े मृत भेंड़ों के शवों पर पड़ीं। यह देखने के बाद पशुपालकों ने चिल्लाना शुरू किया। शोर सुनकर गांव वाले भी एकत्रित हो गए। खोजबीन पर पता चला कि 10 भेंड़ की मौत हो गई है। सभी के शरीर पर गहरी चोट के निशान मिले है।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…