India News (इंडिया न्यूज़),Mubeen Siddiqui,UP News: पाकिस्तान के कराची के रहने वाले 2 परिवार इस वक्त भारत के उत्तर प्रदेश के जिला चित्रकूट पहुंच गए है, दोनों परिवार हिंदू और मुस्लिम हैं हिंदू मुस्लिम परिवार अब वापस पाकिस्तान जाना नहीं चाहते दोनो परिवारों ने भारत की एंबेसी में अपील की है कि उनके बीजे की अवधि को बढ़ाया जाए। वहीं चित्रकूट के रहने वाले एक समाजसेवी ने इन परिवार को रहने की इजाजत दे दी है और पुलिस को एफिडेविट दे कर जिम्मेदारी ली है यह परिवार चित्रकूट के संग्रामपुर गांव में रुका है।

वापस पाकिस्तान जाना नहीं चाहते

उत्तर प्रदेश के जनपद चित्रकूट के संग्रामपुर गांव में दो पाकिस्तानी परिवारों को शरण मिली हुई है, पाकिस्तानी परिवार के मुताबिक पाकिस्तान में महंगाई की मार के चलते वह वापस पाकिस्तान जाना नहीं चाहते अब वह हमेशा भारत में रहने की अनुमति चाहते है। पाकिस्तानी हिंदू मुस्लिम परिवार के लोग चित्रकूट में रह रहे हैं इस बात की जानकारी जिला प्रशासन को नहीं थी, जिला प्रशासन ने परिवार की सुरक्षा का हवाला देते हुए मीडिया को दूर रख दिया है।

बजरंग दल ने ले हिंदू परिवार की जिम्मेदारी

पकिस्तानी परिवार की जिम्मेदारी समाजसेवी ने एफिडेविट देकर प्रशासन को अवगत कराया है कि हम उनकी जिम्मेदारी ले रहे हैं दोनो परिवारों की शोसल मीडिया में खबर लगते ही हिंदू परिवार की जिम्मेदारी बजरंग दल ने ले ली है और कहा है कि हमेशा हिंदुओं की रक्षा के लिए यह संगठन तैयार रहता है। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है और जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती तो चित्रकूट की पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने पाकिस्तानी परिवारों की सुरक्षा का हवाला देते हुए कुछ भी कहने से मना कर दिया।

ये भी पढ़ें-

Rahul Gandhi: राहुल गांधी के खिलाफ याचिकाकर्ता पूर्णेश मोदी ने कानूनी लड़ाई जारी रखने का किया ऐलान, जानें सुप्रीम कोर्ट में किसने क्या कहा