India News (इंडिया न्यूज़) UP News: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एसडीएम की कार की बोनट पर लड़की के डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लड़की के साथ कार की बोनट पर एक युवक भी नजर आ रहा है। कार बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) के ओएसडी (एसडीएम रैंक के अधिकारी) की बताई जा रही है।
क्या है पूरा मामला
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि कार बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण के ओएसडी के लिए एक निजी फर्म के जरिए मंगवाई गई थी। प्रशासनिक अधिकारियों ने चालक की गलती मानते हुए थाने में केस दर्ज कराया है।
वायरल वीडियो में कार का सायरन बज रहा है। इसके साथ ही बैकग्राउंड में ‘मैडम बैठ बोलेरो पे’ गाना बज रहा है और लड़की और लड़का इसकी बोनट पर खड़े होकर डांस कर रहे हैं। मामले में बताया जा रहा है कि सोमवार रात तालोद गांव निवासी शीलू के परिवार में बच्चे का जन्मदिन मनाया जा रहा था। डांस के लिए बार डांसर बुलाई गई थीं। यह कार्यक्रम देर रात तक चल रहा था। इस दौरान युवती डांस करते हुए बोलेरो की बोनट पर चढ़ गई, जिसके बाद पीछे से एक युवक भी चढ़ गया।
58 सेकेंड के वीडियो में दिख रही गाड़ी पर एसडीएम उत्तर प्रदेश लिखा है, युवती और युवक बोनट पर डांस कर रहे हैं। जबकि गाड़ी का सायरन बज रहा है ड्राइवर भी अंदर बैठा है। आसपास लोग खड़े हैं। कुछ देर बाद युवक नीचे उतर जाता है। लेकिन, कुछ सेकेंड में वह फिर बोनट पर चढ़ जाता है और युवती के साथ डांस करने लगता है। लोग पैसे भी दे रहे हैं।
मामले को लेकर एडीएम कहना है कि सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो संज्ञान में आया है। जिसमें एक युवती गाड़ी में डांस करती नजर आ रही है। वीडियो में दिख रही गाड़ी बीडा में काम के लिए एक निजी फर्म ने अटैच की है। वह गाड़ी ओएसडी के साथ अटैच थी। उस समय ओएसडी बीडा या कोई अन्य सरकारी कर्मचारी उस गाड़ी में मौजूद नहीं था।
हद है! बहु के बैड रूम में लगाया हिडन कैमरा, दहेज की मांग न पूरा करने पर पति और सास- ससुर ने किया….