India News UP(इंडिया न्यूज़),UP News: यूपी के शाहजहांपुर में बाराबफात के जुलूस के दौरान हादसा हो गया। यहां डीजे में करंट आ आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि आधा दर्जन लोग झुलस गए। झुलसे लोगों में तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। जिन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घटना थाना बंडा क्षेत्र के कुंवरपुर रत्ती गांव की है।

क्या है पूरा मामला

बताया जा रहा है कि बाराबफात का जुलूस बंडा नगर पंचायत के मुरादपुर से खानखा जा  रहा था। इसी दौरान जैसे ही जुलूस डीजे के साथ कुंवरपुर रत्ती गांव पहुंचा। तभी अचानक डीजे ले जा रहे वाहन में भारी करंट आ गया। जिसकी चपेट में 45 साल के नजीर नाम के व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि आधा दर्जन लोग झुलस गए हैं।

Noida Crime News: बीच सड़क पर युवक को उतारा मौत के घाट, ये मामूली विवाद बना घटना की वजह

तीन लोगों की हालत गंभीर

जिनमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि डीजे नीचे लटक रहे बिजली के तार की चपेट में आ गया था। जिसके बाद यह हादसा हुआ है। फिलहाल गंभीर रूप से झूम से लोगों का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। इस घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Cyber Crime: Himachal के लोगों को ऑनलाइन ठगी का शिकार बना रहे दक्षिण भारत के ठग, लगाया करोड़ों का चुना