India News UP (इंडिया न्यूज़),UP News: यूपी के कन्नौज जिले से दो अलग-अलग जगहों पर छज्जा टूटकर गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। जिसमें पहली घटना स्कूल की है। यहां पर एक बच्चा स्कूल के छज्जे से लटक रहा था। उसी दौरान वो छज्जा टूटकर गिर गया। इसके नीचे दबने से 8 साल के मासूम की मौत हो गई। दूसरी ओर एक और हादसा हो गया। जिसमें किसान की मौत छज्जा के नीचे गिरने से हो गई।

छात्र दोस्तों के साथ खेल रहा है

जिले के तालग्राम थाना क्षेत्र के अचनकापुर गांव में एक प्राथमिक विद्यालय है. वहां उसी गांव का रहने वाला आठ वर्षीय छात्र विमल पुत्र तरमपाल गांव के ही बच्चों के साथ खेलता था। इसी बीच खेलते-खेलते विमल स्कूल भवन के छज्जे पर लटकने लगा। नतीजा यह हुआ कि उसके ऊपर का छज्जा ढह गया और उसके नीचे दबकर उसकी मौत हो गई।

डॉक्टर ने किया मृत घोषित

सूचना उसके परिजनों और ग्रामीणों तक पहुंची तो सभी लोग मौके पर पहुंच गए। फिर मलबे से बच्चे को बाहर निकाला। इस समय तक उसकी मौत हो चुकी थी। दूसरे मामले में तमियामऊ गांव के 50 वर्षीय किसान विजेंद्र पाल भैंस खरीदने के लिए कन्नौज जिले के समधन कस्बे के मोहल्ला आजाद नगर आए थे। इसी बीच बातचीत के दौरान मकान का जर्जर छज्जा उनके ऊपर गिर गया। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

UP Politics: मायावती ने अरविंद केजरीवाल के फैसले को बताया चुनावी राजनीति, जानिए क्या कुछ कहा?

जर्जर छज्जे पर लटके हुए थे बच्चे

मौके पर पहुंचे डीडीएम उमाकांत तिवारी ने बताया कि गांव के कुछ बच्चे खेल रहे थे। स्कूल का फर्श बारिश से जर्जर हो गया था और बच्चे उस पर लटके हुए थे। नतीजा यह हुआ कि एक पत्थर की पटिया बच्चे के ऊपर गिर गई और उसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Himachal News: पंडित की बेटी ने कबूला इस्लाम धर्म, परिवार वालों के उड़े होश