India News (इंडिया न्यूज),UP News: गोरखपुर जिले के झंगहा थाना क्षेत्र के बैजूडीहा गांव निवासी शिवदेव शुक्ल को वरासत कराना है। इसके लिए उन्होंने लेखपाल अशोक कुमार भारती से संपर्क कर फील्ड बुक से प्रमाणित ब्योरा देने को कहा। जिसके बदले पहले तो लेखपाल ने शिवदेव को कई दिनों तक आज-कल बुलाकर टाला फिर 5 हजार रुपये की मांग की।
गारेखपुर चौरीचौरा तहसील के बैजूडीहा गांव के लेखपाल अशोक कुमार भारती को शुक्रवार की शाम एंटी करप्शन की टीम ने 5 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने वरासत का ब्योरा देने के लिए रुपये की मांग की थी। पीड़ित की शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने कार्रवाई कर लेखपाल के खिलाफ झंगहा थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई कर रही है।
पकड़ा गया आरोपी प्रयागराज के सराय ममरेज थाना क्षेत्र के सराय आलम मोहल्ले का स्थायी निवासी है। जानकारी के अनुसार, झंगहा थाना क्षेत्र के बैजूडीहा गांव निवासी शिवदेव शुक्ल को वरासत कराना है। इसके लिए उन्होंने लेखपाल अशोक कुमार भारती से संपर्क कर फील्ड बुक से प्रमाणित ब्योरा देने को कहा। जिसके बदले पहले तो लेखपाल ने शिवदेव को कई दिनों तक आज-कल बुलाकर टाला फिर 5 हजार रुपये की मांग की।
परेशान शिवदेव ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन में कर दी। इसके बाद शुक्रवार को एंटी करप्शन के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार दीक्षित, कुमार मौर्य, रूपेश कुमार सिंह, राजन सिंह, अरविंद यादव पीड़ित के घर पर पहुंच गए थे। इसके बाद पीड़ित ने फोन करके लेखपाल को घर पर रुपये देने के लिए बुलाया। उसने जैसे ही रुपये पकड़े, उसे टीम ने दबोच लिया।
पकड़े जाने के बाद आरोपी लेखपाल पुराना लेनदेन का विवाद बताने लगा था। एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी को एंटी करप्शन की टीम ने पकड़ा है। उनकी तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
यह भी पढ़ेंः-
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime: पश्चिम विहार इलाके के 1 होटल से लड़की का शव…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Fire Accident: राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह भीषण आग…
India News (इंडिया न्यूज),MP Politics: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह रविवार को MP के…
ACP Vishnu Murthy On Allu Arjun: हैदराबाद के संध्या थिएटर की घटना को लेकर एसीपी…
India News (इंडिया न्यूज़),Om Prakash Rajbhar: सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट…
India News (इंडिया न्यूज),Pakistan:जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान…