India News UP(इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक अजीबो गरीब मामल सामने आया है। जहा  60 साल के बुजुर्गों को 25 साल जैसा जवान बनाने के नाम पर थेरेपी दी जाती थी। उसी के रास्ते धोखा कर करोड़  रुपये की ठगी करी गई है। लोगों को चूना लगाने वाले एक पति-पत्नी ने इजरायल की मशीन के जरिये जवान होने वाली थेरेपी के नाम पर  35 करोड़ रुपए की धोखा धड़ी करी। किदवई नगर थाने में इस पुरे मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

लोगो को चढ़ा जवान होने का चस्का

लोगो को जवान होने का चस्का इस तरह चढ़ा था की कुछ ही दिनों में हजारो लोगो ने 35 करोड़ रुपए इस थेरेपी संस्था में जमा करवा दिए थे। लगो ने इस मशीन से थेरेपी लेनी शरू भी कर दी थी पर किसी को कोई फायदा नजर नहीं आया। लोगो को जब अहसास हुआ की उन के साथ ठगी होरही है तब उन सभी ने पैसे वापस करने को बोला और इसके बाद वो दोनों फरार हो गए।

मशीन पर यकींन करके हजारो लोगो को भेजा थेरेपी संस्था

डॉक्टर रेनू चंदेल जिन्होंने मशीन पर यकींन करके हजारो लोगो को अपनी तरफ से भेजा था और थेरेपी संस्था पर करोड़ो पैसे लगा दिए। डॉक्टर ने आरोप लगते हुए बताया की स्वरूप नगर के रहने वाले राजीव दुबे और उनकी पत्नी रश्मि दुबे ने साकेत नगर में रिवाइवल वर्ल्ड नामक संस्था खोली थी। उन दनो ने दवा किया था की इजराइल से बुजुर्गों को जवान बनाने वाली मशीन मंगाई गई है और बुजुर्गों को कुछ थेरेपी देकर 60 से 25 साल का युवा बना देती है। पलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शरू कर दी है।

आखिर रेलवे ट्रैक पर क्यों रखा था लोहे का खंभा? गिरफ्तारी के बाद आरपीयों ने उगला सच

पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच की शरू

दोनों अपराधी ने एक बार की थेरेपी का 6000 रुपए से  90000 रुपए तक  लोगो से लिए। लोग थेरेपी लेते रहे, पर उन्हें कोई असर नहीं पड़ा कोई भी जवान नहीं हुआ। डॉक्टर रेनू ने बतया की वे दोनों ठगी करने के बाद विदेश भागने के चाकर में है। इसीलिए उन्होंने बिना देरी किए किदवई नगर थाने में कमिश्नर से मिलकर पति-पत्नी के खिला केस दर्ज करवाया। जहा वो दोनों रहते थे उस  फ्लैट में ताला लगा हुआ है। पुलिस तलाश में जुट गई है और दोनों का जल्द ही पता लगा लिया जायेगा।

UP Politics: कुमारी शैलजा के समर्थन में आई मायावती, कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कह दी ये बात