India News UP (इंडिया न्यूज़),Kanpur News: यूपी के कानपुर में लगातर तीसरी बार ट्रेन की घटना सामने आई है। इससे हर बार इसके साजिश के तहत चलती हुई ट्रेन को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई है। प्रयागराज से भिवनैं के लिए रवाना हुई कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन जब कानपुर के शिवराजपुर रेलवे स्टेशन पहुंची तो उस वक्त ड्राइवर के होश उड़े रह गए। दरअसल ट्रैक पर एक एलपीजी गैस सिलेंडर रेल की पटरी के बीचों-बीच रखा हुआ था। इस धामके के जरिए ट्रेन को उड़ाने का प्रयास किया गया।

ट्रेन के पटरी को उड़ाने की धमकी

ये मामला कानपुर सेंट्रल से केवल 30 किलोमीटर दूर शिवराजपुर क्षेत्र के रेलवे ट्रैक की वताई जा रही है। हालांकि यह लाइन मंडल रेलवे के अधीन है, लेकिन यहां से रात साढ़े आठ बजे गुजरने वाली कालिंदी एक्सप्रेस को उड़ाने की नापाक साजिश रची गई, जिसमें ज्वलनशील पदार्थ व सफेद रंग के केमिकल से भरी कांच की बोतल रेलवे ट्रैक के बीचोंबीच रख दी गई।

ड्राइवर ने पटरी पर सिलेंडर देख लगाया एमरजेंसी ब्रेक

पास से गुजर रही ट्रेन के ड्राइवर ने जब देखा कि सिलेंडर ट्रैक पर ही रह गया है तो उसने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया। लेकिन गति अधिक होने के कारण ट्रेन का इंजन सिलेंडर से टकरा गया, जिससे सिलेंडर उछलकर गिर गया। गनीमत रही कि ट्रेन से टकराने पर सिलेंडर नहीं फटा, अन्यथा विस्फोट से रेलवे ट्रैक ध्वस्त हो जाता  इंजन समेत बोगियां पटरी से उतर गए होते।

UP Weather: सावधान! यूपी में फिर दस्तक देगा मानसून, इन जिलों में होगी भारी बारिश