India News UP(इंडिया न्यूज), UP News: अयोध्या कैंट थाना क्षेत्र के विभिन्न होटलों में सामूहिक दुष्कर्म की शिकार युवती ने बुधवार को लखनऊ स्थित सपा कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात की। पीड़िता अपने परिजनों के साथ आई थी। पीड़िता ने अखिलेश यादव को घटना के बारे में विस्तार से बताया और आरोपियों पर धमकाने का भी आरोप लगाया। पीड़िता ने पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए अखिलेश से मदद की गुहार लगाई।

Jabalpur Road Accident: मध्य प्रदेश के जबलपुर में दर्दनाक हादसा! मौके पर 7 की मौत 10 घायल

सपा सुप्रीमो ने सुनाई आपबीती

बुधवार को लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में अखिलेश से मुलाकात के बाद पीड़िता ने पत्रकारों से भी बात की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीड़िता ने कहा, मैंने घटना की पूरी जानकारी सपा मुखिया को दे दी है। मेरी बात सुनने के बाद अखिलेश यादव ने मदद का वादा किया है। पीड़िता ने बताया कि मेरे साथ यह घटना 16 से 25 अगस्त के बीच हुई। उस समय मैं घटना की शिकायत लेकर अफसरों के पास गई थी, लेकिन किसी ने मेरी बात नहीं सुनी। उल्टा महिला थाने की सब इंस्पेक्टर ने मेरे साथ बदसलूकी की और गाली-गलौज कर भगा दिया।

एफआईआर वापस लेने का बनाया जा रहा है दबाव

पीड़िता ने बताया कि उच्चाधिकारियों से शिकायत करने के बाद उसकी एफआईआर तो दर्ज कर ली गई, लेकिन आरोपियों के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी अब उसे और उसके परिवार को झूठा साबित करने की कोशिश कर रहे हैं। वे उस पर एफआईआर वापस लेने का दबाव भी बना रहे हैं। आरोपियों ने उसके परिवार को धमकी भी दी है कि अगर एफआईआर वापस नहीं ली गई तो अंजाम बुरा होगा। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी सत्ताधारी पार्टी से ताल्लुक रखते हैं, इसलिए पुलिस उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है बल्कि उन्हें बचाने की कोशिश कर रही है।

पंजाब किंग्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग की होगी IPL 2025 में होगी मोटी कमाई, सैलरी जान उड़ जायेंगे होश