India News UP(इंडिया न्यूज),UP News: यूपी की कानपुर सीसामऊ सीट से सपा पार्टी के निवर्तमान विधायक इरफान सोलंकी को तगड़ा झटका लगा है। इरफान सोलंकी की होने वाली याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मंगलवार की सुनवाई को एक बार फिर से टाल दिया है। बता दें कि पिछली कई तारीखें से उनकी सुनवाई लगातार टल रही है। इसके साथ ही हाईकोर्ट ने मंगलवार को होने वाली सुनवाई को एक बार फिर से टाल दिया है। अब ये सुनवाई 18 सितंबर को होगी।
बता दे कि इरफान सोलंकी ने 7 साल की सजा के खिलाफ हाईकोर्ट में एक बार फिर से अपील को दाखिल कर दिया है। जिसे उन्होंने रद्द किए जाने की गुहार लगाई है। इसके साथ ही साथ केस का फैसला आने तक और सजा पर रोक लगाने के लिए जमानत दिए जाने की भी मांग की गई है।
सजा 7 साल की होने के कारण इरफान सोलंकी की विधानसभा की सदस्यता को भी निरस्त कर दिया गया है। सीसामऊ सीट पद के लिए जल्द उपचुनाव की तैयारी चल रही है। अगर इरफान सोलंकी को कोर्ट ने बरी कर दिया और उनकी सजा निलंबित कर दी गई तो विधानसभा में उनकी सदस्यता बहाल हो जाएगी। अगर विधानसभा सदस्यता बहाल हो जाती है तो उस सीट पर उपचुनाव नहीं होगा।
मामले में इरफान सोलंकी के अलावा उनके भाई रिजवान सोलंकी ने भी याचिका दायर की थी। रिजवान के भाई सोलंकी की याचिका में भी यही मांगें दोहराई गईं। इसी मामले में एक अन्य आरोपी याकूब की ओर से भी जमानत याचिका दायर की गई थी।
डिफेंस कॉलोनी कानपुर की रहने वाली नजीर फातिमा नाम की महिला के घर में आग लगाने के आरोप में इरफान सोलंकी, उसके भाई रिजवान सोलंकी और याकूब के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इसी साल 7 जून को कानपुर की स्पेशल एमएलए कोर्ट ने एमएलए एसपी इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी समेत पांच लोगों पर मुकदमा चलाया था।
ACB Action In Pratapgarh: लाखों की रिश्वत में SP पर गिरी गाज, सरकार ने किया निलंबित
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…