India News UP(इंडिया न्यूज़),UP News: दीपावली मनाने के लिए मुंबई से लखनऊ आने के लिए अलीगंज निवासी 1 यात्री ने 61,115 रुपये में 30 अक्तूबर की कनेक्टिंग फ्लाइट का टिकट बुक कराया है। यात्री हैदराबाद और दिल्ली होकर लखनऊ पहुंचेगा। आपको बता दें कि दीपावली पर विमानों के टिकट महंगे हो रहे हैं। शनिवार को मुंबई से लखनऊ की सीधी उड़ान का टिकट 26,000 रुपये में बिका है। वहीं, रविवार से लेकर बुधवार तक टिकट काफी महंगे हैं। एयरवॉक ट्रेवेल एजेंसी के मालिक आतिफ ने कहा कि 1 यात्री का टिकट 61,115 रुपये में बुक हुआ है। मुंबई से एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-615 से यात्री सुबह 6 बजे रवाना होकर सुबह 7 बजकर 25 मिनट पर हैदराबाद पहुंचेगा। यहां से कनेक्टिंग फ्लाइट विस्तारा एयरलाइंस की यूके-830 से सुबह 10ः10 बजे रवाना होकर दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर दिल्ली पहुंचेगा।

दफ्तर के काम निपटाने हैं

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली से विस्तारा की ही फ्लाइट यूके-641 से ही दोपहर डेढ़ बजे रवाना होकर करीब ढाई बजे लखनऊ पहुंचेगा। इसी बीच यात्री को हैदराबाद और दिल्ली में लेओवर टाइम (लंबी दूरी की यात्रा में फ्लाइट बदलने के बीच मिलने वाला समय) मिलेगा, जिसमें उसे घर वालो से मिलना है और दफ्तर के काम निपटाने हैं।

5 से 7 गुने तक महंगा हो जाता है

आपको बता दें कि आम दिनों में मुंबई से लखनऊ के लिए एयर टिकट की कीमत 5 से 6 हजार रुपये रहती है। इंडिगो से लेकर एयर इंडिया तक सभी उड़ानें इस कीमत के अंदर टिकट उपलब्ध कराती हैं। लेकिन त्यौहारों पर टिकट 5 से सात गुने तक महंगा होता है। कमोबेश दिल्ली से लखनऊ के बीच की भी यही स्थिति रहती है। 3 से 4 हजार रुपये का टिकट आम दिनों में होता है, जो त्योहारों पर 15 हजार तक जाता है।

कौन हैं बालसंत Abhinav Arora? खुद को बताते हैं कृष्ण का बड़ा भाई, कैसे शुरू हुआ विवाद? सामने आए चौंकाने वाले खुलासे