India News UP(इंडिया न्यूज),UP News: दिल्ली से बिहार के सुपौल जा रही एक डबल डेकर बस में अचानक आग लगने की घटना उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में घटी। यह हादसा थाना सादाबाद क्षेत्र के गांव मिढावली के पास यमुना एक्सप्रेसवे पर हुआ। बताया जा रहा है कि दिल्ली के वजीराबाद से रात करीब 8 बजे चली यह बस यात्रियों से भरी थी। जब आग बस की छत पर रखे सामान से फैलने लगी, तो बस में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया।

यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

बस में सवार यात्रियों और चालक-परिचालक ने आग की स्थिति को भांपते ही बस को रुकवाया और कूदकर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बस पूरी तरह से जल चुकी थी।

Death of Elephants: हाथियों की मौत के पीछे का सही कारण नहीं आ रहा सामने, गुत्थी अभी भी अनसुलझी

यमुना एक्सप्रेसवे पर लगा जाम

इस घटना के चलते कुछ समय के लिए यमुना एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक भी प्रभावित रहा। फिलहाल आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल सका है, और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

‘सीएम योगी सुप्रीम कोर्ट के जज नहीं हैं…’, बंटोगे तो कटोगे नारे पर सांसद सनातन पांडेय की तीखी प्रतिक्रिया