India News (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सरकारी विद्यालय में पढ़ाई के दौरान कुछ छात्र नमाज पढ़ते दिखे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में सामने आया। वीडियो सामने सामने आने का बाद बवाल मच गया।

स्कूल में बच्चों के द्वारा नमाज पढ़े जाने को लेकर क्षेत्रीय पार्षद और विश्व हिंदू महासंघ सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। मामले को संभालने के लिए अफसर मौके पर पहुंचे और जांच के निर्देश दिए। विभाग ने शिक्षिका स्कूल इंचार्ज और शिक्षामित्र के खिलाफ एक्शन लिया।

विद्यालय में छात्रों की संख्या 106

मामला उत्तर प्रदेश के ठाकुरगंज के नैपियर रोड कॉलोनी का है। जहां बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाई के दौरान बच्चों के नमाज पढ़ने का मसला सामने आया है। विद्यालय में एक विशेष समुदाय के ज्यादा बच्चे हैं। कुल छात्रों की संख्या 106 है। जब इस विद्यालय से बच्चों के द्वारा नमाज पढ़े जाने का मामला सामने आया तो दूसरे समुदाय के लोगों ने स्कूल पहुंचकर विरोध करने लगे।

जांच में स्कूल स्टाफ पाए गए दोषी

इस मसले पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार के संज्ञान में आया। जिसके बाद अधिकारियों ने स्थलीय निरीक्षण किया। अधिकारियों ने इस पूरे मामले पर जांच के निर्देश दिए। जिसमें स्कूल की सहायक अध्यापिका तहजीब फातिमा, इंचार्ज मीरा यादव और शिक्षा मित्र ममता मिश्रा को दोषी पाया गया। जिसके बाद ही तीनों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ेंः- Azam Khan News: जेल में बंद आज़म खान को अब सता रहा ये डर