India News UP (इंडिया न्यूज़),Yogi Adityanath In Mirzapur: यूपी के CM योगी ने मिर्जापुर के मंच से कहा कि मैं सबसे पहले मां विन्ध्यवासिनी कके चरण में यहां के लिए 765 करोड़ की योजनाओं के लिए धन्यवाद करता हूं। बता दें कि उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का लाभ आप सभी को मिले इसके लिए मां विंध्यवासिनी से प्रार्थना करता हूं। आज ये मंच अनेक योजनाओं को लेकर आया है। साथ ही ये जनपद विकसित और आत्मनिर्भर भारत के संदेश पर अपना योगदान दे पाएगा इसलिए यह मंच लगा है।
3 अक्टूबर से नवरात्र शुरू
आपको बता दें कि CM ने सीधा जनता से सवाल किया कि 10 साल पहले मिर्जापुर की स्थिति क्या थी यहां की सड़कों की क्या स्थिति थी? कहा कि यहां गुण्डा और माफिया राज कितना अधिक हावी था। CM बोले आपने बदलते हुए इंडिया को साढ़े सात साल में आप ने देखा होगा। आज मां विंध्यवासिनी धाम भव्य रूप ले चुका है। पहले मां विंध्यवासिनी धाम में संकरी गलियां होती थी इस बार 3 अक्टूबर से नवरात्र शुरू हो रहे है और ये भव्यदाम भी दिखेगा।
बीमारियों की रोकथाम होगी
CM ने बताया कि अब मिर्जापुर के लोग भी यह कह सकते हैं कि हमारे पास मेडिकल कालेज है,लोगों ने कहा यहां विश्वविद्यालय भी होना चाहिए 1 भव्य विश्वविद्यालय यहां पर मिला है। हर घर नल की योजना PM के विजन का परिणाम है। लोगों को शुद्ध पेयजल मिलेगा बीमारियों पर रोक लगेंगी । जल जीवन मिशन के इस महत्वपूर्ण अभियान को पूरा करना है।