India News (इंडिया न्यूज),UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिलारी में किसान सम्मेलन के बहाने जाटों को साधेंगे। हर लोकसभा सीट पर हार जीत में जाट मतदाताओं की अहम भूमिका रहती है। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में मंडल की सभी 6 सीटें बीजेपी हार गई थी।
पहले बीजेपी ने चौधरी भूपेंद्र सिंह को प्रदेश की कमान सौंपकर जाट मतदाताओं को साधने की कोशिश की। अब बड़े चौधरी के सहारे जाट मतदाताओं को और पुख्ता करने की तैयारी है। 23 दिसंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिलारी से सपा के गढ़ में सियासत को धार देंगे, ताकि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में मंडल में 2014 का प्रदर्शन दोहराया जा सके।
साल 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी लहर में बीजेपी गठबंधन ने प्रदेश की 80 में 73 सीटों पर जीत दर्ज करने मे कायम रही थी। इसमें मुरादाबाद मंडल की सभी 6 सीटें भी शामिल थीं। वही 2019 के चुनाव में बीजेपी गठबंधन की सीटें घटकर 64 हो गई। बीजेपी को 16 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था।
सपा के गढ़ कहे जाने वाले मुरादाबाद मंडल की सभी 6 सीटों पर बीजेपी को शिकस्त मिली थी। सपा-बसपा गठबंधन ने 6 सीटें जीतकर कब्जा किया था। दोनों दलों ने तीन-तीन सीटों पर जीत दर्ज की थी। वहीं 2022 के विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी को मंडल की 27 में 17 सीटें हार गई थी।
सियासी उतार चढ़ाव और इंडिया गठबंधन को देखते बीजेपी 2024 के लोकसभा चुनाव में मंडल में 2014 के प्रदर्शन को दोहराना चाहती है। लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। बीजेपी ने पश्चिमी यूपी में जाट मतदाताओं को रिझाने के लिए करीब दो साल मुरादाबाद से ताल्लुक रखने वाले चौधरी भूपेंद्र सिंह को बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है।
वहीं मुरादाबाद और आसपास के जिलों में यादव बिरादरी को देखते हुए करीब महीने भर पहले बीजेपी ने सुभाष यदुवंश को पश्चिमी यूपी का प्रभारी बनाया है। सपा-रालोद गठबंधन को देखते हुए बीजेपी जाट मतदाताओं को अपने पाले में लाने में लगी है। इसके लिए बीजेपी चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा अनावरण और किसान सम्मेलन के सहारे सपा के गढ़ में रालोद को घेरने की तैयारी में लगी है।
23 दिसंबर को किसान दिवस पर बिलारी में आयोजित प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम और किसान सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिरकत करेंगे। इस सम्मेलन के बहाने वह सियासी तीर चलाएंगे। वही अखिल उत्तर प्रदेश जाट महासभा की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम से सपा और रालोद ने दूरी बना रखी है।
बिलारी में दो साल पहले अखिल उत्तर प्रदेश जाट महासभा का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन हुआ था। सम्मेलन में प्रदेशभर के जाट समुदाय के लोगों ने शिरकत किया था। इसमें गांव ढकिया नरू के रहने वाले जितेंद्र सिंह को महासभा का प्रदेश अध्यक्ष चुना गया था।
पहले बिलारी-मुरादाबाद और बिलारी-सिरसी मुख्य सड़क मार्ग पर प्रतिमा स्थापित करने के लिए भूमि तलाशी गई थी। यहां उपयुक्त भूमि न मिलने पर प्रदेश अध्यक्ष के गांव के पास ही चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा बनवाई गई। प्रतिमा स्थल परिसर में ही जाट भवन, वृद्ध आश्रम और ऑडिटोरियम भी होगा।
यह भी पढ़ेंः-
India News, (इंडिया न्यूज),Delhi Election: भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने मांग की है कि आप…
इसके अलावा अधिकारियों को चुनाव सुधारों के बारे में भी विस्तार से बताने को कहा…
फिट और हेल्दी रहने के लिए नाश्ते में हेल्दी फूड्स को शामिल करना बहुत जरूरी…
India News, (इंडिया न्यूज),Sushila Meena: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले की धारियावाड़ तहसील के एक गांव…
मुहम्मद आबिद मजीद ने पत्र में कहा कि हाल ही में हुए आतंकी हमलों के…
यूनुस ने बांग्लादेश सेना की 55 इन्फेंट्री डिवीजन की ट्रेनिंग देखी। वहीं, बांग्लादेश की अंतरिम…