India News UP (इंडिया न्यूज़),Indian Railway News: दिवाली के त्योहार पर हर साल मुंबई और दिल्ली जैसे बड़े-बड़े शहरों से काफी बड़ी संख्या में लोग अपने घर जाते हैं। ऐसे में ट्रेनों से लेकर बस और हवाई जहाज के टिकट खरीदने में मारामारी देखने को मिलती है। इस बार भी ये यही देखने को मिल रहा है। दिवाली पर घर जाने के लिए अभी से ट्रेनों में कंफर्म टिकट मिलने में मुश्किले होने लगी है। मुंबई से UP आने वाली ट्रेनों में 139 तक की वेटिंग हो गई है। दिल्ली से आने वाली ट्रेनों का भी यही हाल है।

वेटिंग 200-300 तक पहुँच सकती है

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 29 अक्टूबर से दीपावली का त्योहार शुरू हो जाएगा। इस दौरान मुंबई से लखनऊ आने वाले ट्रेन पुष्पक एक्सप्रेस की स्लीपर में 26, 27 और 28 अक्टूबर की ट्रोनें में वेटिंग 100 से ऊपर चली गई है। जबकि वेटिंग रिग्रेट और थर्ड AC रिग्रेट में वेटिंग 140 तक चली गई । जिस हिसाब से टिकटों की मांग है उम्मीद है कि ये वेटिंग 200-300 तक पार कर जाएगी।

टिकटों के दाम कई गुना बढ़ गए

आपको बता दे कि ट्रेन ही नहीं हवाई जहाज की टिकटों की भी मांग देखने को मिल रही है। दिल्ली से लखनऊ तक हवाई जहाज से आने के लिए टिकटों के दाम कई गुना बढ़ गए हैं। जाहिर है इसके लिए लोगों को अपनी जेब काफी हद तक जेब ढीली करनी पड़ेगी। इंडिगो, विस्तारा, एयर इंडिया की टिकटें 6 हजार से 10 हजार के बीच हो गई है।

क्या आपके घर में भी रहते है दिन रात कलेश? गंगाजल की सिर्फ एक बूंद का ये उपाय 3 दिन में खत्म कर देगा ग्रह कलेश!