India News (इंडिया न्यूज़),UP News: डीजीपी (DGP) विजय कुमार ने बताया कि गोवध एवं गोतस्करी के अपराधों में प्रभावी नियंत्रण के लिए साल 2017 से अब तक दर्ज मुकदमों में संलिप्त अपराधियों का सत्यापन कराया गया था।
अंकुश लगाने में सफलता
सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश पर अपराधियों और माफिया के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत गोकशी के मामलों में अंकुश लगाने में सफलता मिली है। बीते साल के मुकाबले 2023 में गोवध के मामलों में 18 फीसद की गिरावट आई है। वहीं गो-तस्करों के विरुद्व कार्रवाई में भी सफलता मिली है। साल 2022 के सापेक्ष इस साल 2023 में गो-तस्करों की गिरफ्तारी में 22 फीसद की इजाफा हुआ है।
अपराधों में काफी कमी
डीजीपी (DGP) विजय कुमार ने जानकारी दी कि गोवध और गोतस्करी के अपराधों में प्रभावी नियंत्रण के लिए साल 2017 से अब तक दर्ज मुकदमों में संलिप्त अपराधियों का सत्यापन कराया गया था। सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने के लिए नवंबर माहीने में 25 दिन का विशेष अभियान भी चलाया गया। जिसके परिणाम स्वरूप अपराधों में काफी कमी आयी है।
ये भी पढ़ें –
- बच्चन फैमिली के साथ अराध्या के एनुअल फंक्शन में पहुंची Aishwarya Rai, Abhishek Bachchan संग डिवोर्स रूमर्स पर लगा विराम
- Justice Sury