India News (इंडिया न्यूज़), UP News: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले उत्तरप्रदेश की राजनीति में गर्मा-गर्मी तेज हो गई है। बहुजन समाज वादी पार्टी की चीफ और प्रदेश की पूर्व मुख्यामंत्री मायवाती ने समाजवादी पार्टी पर जान से मारने की खतरे की आशंका जताई है।
पूर्व सीएम मायावती के इन आरोपों के बात प्रदेश में राजनीति गर्म हो गई है। वहीं, प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य अब मायावती के समर्थन में उतरे हैं। डिप्टी सीएम ने साफ कहा कि हमने तो पहले ही कहा था कि सपा गुंडों और माफियाओं की पार्टी है। भाजपा सरकार बसपा सुप्रीमो की रक्षा के लिए संकल्पित हैं।
ये प्रतिक्रिया डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मायावती के ट्वीट पर पर दी है। उन्होंने कहा कि मायावती जी यूपी की पूर्व सीएम रही है और बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। प्रदेश में बीजेपी की सरकार है, बहनजी सहित यूपी के हर नागरिक की सुरक्षा के प्रति सरकार कृत संकल्प है और उनकी सुरक्षा के खतरे को लेकर फ्लाईओवर की जो उनकी शिकायत उनकी है वो सपा की सरकार कार्यकाल के दौरान बनाया गया था।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “समाजवादी पार्टी वैसे तो चाहे दलित हो, पिछड़ा हो, किसान हो गरीब हो या महिलाएं हों उनके विरोध में ही सदैव उन्होंने आचरण किया है। मायावती को तो स्टेट गेस्ट हाउस कांड में जीवित भी छोड़ने की स्थिति भी नहीं थी। भाजपा ने उनको बचाने के लिए, हमारे नेता ब्रह्मदत्त द्विवेदी की अगुवाई में पूरी ताकत से लोग लड़े थे और उसका परिणाम ये हुआ कि वो सुरक्षित बची।”
यह भी पढ़ेंः-
Sam Konstas vs Jasprit Bumrah: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट…
India News (इंडिया न्यूज),GST Return Last Date: जो व्यापारी जीएसटी के दायरे में आते हैं,…
India News (इंडिया न्यूज), Kotputli Borewell Rescue: राजस्थान के कोटपूतली के किरतपुरा गांव में बोरवेल…
History of Naga Sadhu: बाहर से देखने पर नागा साधुओं का जीवन त्यागमय लगता है।…
आमतौर पर चोर चोरी करने के लिए रात का समय चुनते हैं। लेकिन यहां पर…
India News (इंडिया न्यूज),MP Road Accident: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के जामगेट घाट पर बुधवार…