India News UP (इंडिया न्यूज़), UP Encounter: UP के सुल्तानपुर जिले में 1 ज्वेलर्स की दुकान में डकैती डालने वाले 1 और बदमाश को STF की टीम ने मुठभेड़ में मार गिराया है। आपको बता दें कि लखनऊ STF की टीम की 1लाख के इनामी बदमाश अनुज प्रताप सिंह को मार गिराया । अनुज का साथी भागने में सफल हो गया है। बता दें कि यह मुठभेड़ UP के उन्नाव जिले में हुई है।
1 बदमाश घायल
आपको बता दें कि मिली जानकारी के अनुसार, सुल्तानपुर डकैती के आरोपी अनुज सिंह और उसके दोस्त के साथ लखनऊ की STF की टीम की मुठभेड़ उन्नाव के अचलगंज थाना क्षेत्र में उन्नाव-रायबरेली हाईवे से 500 मीटर दूर अचलगंज-कोल्हुआ रोड पर सोमवार तड़के करीब 4 बजे हुई। गोली लगने से 1 बदमाश घायल हो गया। जबकि दूसरा भागने में सफल रहा।
डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि घायल बदमाश को प्राथमिक इलाज के लिए 108 एंबुलेंस से हॉस्पिटल ले जाया गया। यहां से उसे जिला हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया। जिला हॉस्पिटल में उसे डॉक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया। बदमाश की पहचान अमेठी के मोहनगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले अनुज सिंह पुत्र धर्मराज सिंह के रूप में हुई है। आपको बता दें कि जिस स्थान पर एनकाउंटर हुआ उसको सील कर दिया गया है फोरेंसिक जांच पड़ताल कर रही है।
Ujjain News: सावधान! ठगों ने बिछाया बड़ा जाल, जानें कैसे 76 साल बुजुर्ग से करोड़ों की हुई ठगी