India News UP(इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार दिवाली से पहले शिक्षामित्रों, अनुदेशकों और रसोइयों को बड़ी खुशखबरी दे सकती है। सरकार इनका मानदेय बढ़ाने की तैयारी कर रही है। प्रदेश में लगभग 1.40 लाख शिक्षामित्र, 25 हजार अनुदेशक और कई हजार रसोइए इस फैसले से लाभान्वित हो सकते हैं। मंगलवार को बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह की अलग-अलग संगठनों के साथ बैठक में इस पर सहमति बनी। मंत्री ने कहा कि मानदेय बढ़ाने का प्रस्ताव जल्द ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने पेश किया जाएगा।
विधानभवन में हुई इस बैठक में शिक्षामित्रों, अनुदेशकों और रसोइयों के मानदेय बढ़ाने के अलावा, शिक्षामित्रों की मूल विद्यालय में वापसी, उन्हें मेडिकल सुविधाएं देने और मृत शिक्षामित्रों के परिवारों को मदद देने पर भी चर्चा की गई। मंत्री ने कहा कि सरकार इन मांगों पर गंभीरता से विचार कर रही है और मुख्यमंत्री से मिलकर इनका समाधान निकाला जाएगा। शिक्षामित्रों की मूल विद्यालयों में वापसी का फैसला भी जल्द होने की उम्मीद है।
फिलहाल, शिक्षामित्रों का 11 माह का मानदेय 10 हजार रुपये प्रति माह है, जो सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद तय किया गया था। शिक्षामित्र अब 12 माह का मानदेय चाहते हैं। दूसरी ओर, अनुदेशकों को 11 महीने तक 9 हजार रुपये प्रति माह और बेसिक स्कूलों में तैनात रसोइयों को 2 हजार रुपये प्रति माह मानदेय मिलता है। इन सबकी मानदेय वृद्धि का प्रस्ताव मुख्यमंत्री के सामने रखा जाएगा। सरकार का यह कदम शिक्षामित्रों, अनुदेशकों और रसोइयों की आर्थिक स्थिति को सुधारने में मददगार साबित हो सकता है और उनके भविष्य को लेकर एक सकारात्मक कदम होगा।
UP Weather: दुर्गा पूजा से पहले बिगड़ सकता है प्रदेश का मौसम, मौसम विभाग ने दी चेतावनी
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…