India News (इंडिया न्यूज),UP News: करीब दो हज़ार वर्गमीटर यानी 20,000 वर्ग फीट के इस भूखंड पर एलडीए गरीबों के लिए चार मंजिला दो अपार्टमेंट में 72 सस्ते फ्लैट बनाएगा।काफी समय से माफिया मुख्तार अंसारी के कब्जे में रहे डालीबाग स्थित शत्रु संपत्ति के बड़े भूखंड को एलडीए ने बुधवार के दिन शासन के आदेश पर छीन लिया। अभियंत्रण इकाई के अभियंताओं ने इसकी सफाई कराई।
करीब दो हज़ार वर्गमीटर यानी 20,000 वर्ग फीट के इस भूखंड पर एलडीए गरीबों के लिए चार मंजिला दो अपार्टमेंट में 72 सस्ते फ्लैट बनाएगा। यानी 36-36 फ्लैट के दो अपार्टमेंट बनेंगे। गरीबों को ये घर डूडा की ओर से आवंटित किए जाएंगे।
अपार्टमेंट एक साल में बनकर तैयार हो जाएंगे। एलडीए इसी सप्ताह काम शुरू कर देगा। वही मुख्य अभियंता अजय सिंह ने बताया कि अधिशासी अभियंता नवनीत शर्मा के नेतृत्व में भूखंड को कब्जे में लेकर पेड़-पौधों की कटाई व साफ-सफाई करवाई गई। इस जमीन पर अपार्टमेंट बनाने का ठेका 3.50 करोड़ में संगम इंटरप्राइजेज कंपनी को दिया गया है। गोरखपुर की यह कंस्ट्रक्शन कंपनी उत्तर प्रदेश के कई शहरों में निर्माण कर रही है। दरअसल, एक फ्लैट की औसतन लागत 4.50 लाख रुपए आएगी।
आयकर विभाग ने मुख्तार अंसारी की डालीबाग में बेनामी संपत्ति जब्त की थी, जो गाजीपुर के रहने वाले तनवीर सहर के नाम से खरीदी गई थी। यह संपत्ति पहले मुख्तार की पत्नी अफशां अंसारी के नाम थी, जिसे बाद में मुख्तार ने करीबी गणेश दत्त मिश्रा को बेचा। फिर गणेश दत्त ने इसे तनवीर सहर को बेचा। इससे सटा करीब 2000 वर्ग मीटर का एक और भूखंड है, जो मुख्तार सिंडीकेट के एजाज उर्फ एजाजुल हक की पत्नी फहमीदा अंसारी के नाम पर है।
इस भूखंड के ठीक सामने स्थित एक अन्य भूखंड को मुख्तार ने मां राबिया बेगम के नाम से खरीदा था। और बाद में राबिया बेगम ने इसे मुख्तार के बेटों अब्बास और उमर अंसारी के नाम कर दिया था। मुख्तार अंसारी के कब्जे वाले भूखंड को एलडीए ने अपने कब्जे में ले लिया है। यहां पर चार मंजिला अपार्टमेंट बनाने के आदेश दे दिए गए हैं। शनिवार तक इसका डिजाइन बन जाएगा। स्ट्रक्चर में कोई कमी न मिलने पर तत्काल निर्माण शुरू कर दिया जाएगा।
Also Read:
Singapore: सिंगापुर में बढ़े कोविड के मामले, जानें स्वास्थ्य मंत्रालय ने क्या कहा
Delhi News: दिल्ली सरकार ने विधायक निधि में किया बढ़ोतरी, विधायकों को अब मिलेगा…
Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई है। जहां जामा मस्जिद…
India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…
Roasted Gram: भुने हुए चने एक सुपरफूड हैं, जो पथरी, शुगर, लिवर और किडनी की…
Trending News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में शादी के 4 साल बीत जाने के बाद भी पति…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…
UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में गूगल मैप्स पर गलत तरीके से कार…