India News UP(इंडिया न्यूज़),UP News: यूपी के मथुरा में कृष्ण जन्माष्टमी पर कूटू के आटे से बने पकोड़े खाने से कई लोगों की तबीयत खराब हो गई। बताया जा रहा है कि बीमार लोगों की संख्या 50 के करीब है। जिसमें बच्चे, बुजुर्ग व महिलाएं शामिल है। सभी बीमार लोगों में 6 लोगों को आगरा के एसएन हॉस्पिटल, के 15 को जिला अस्पताल, 11 को सैया अस्पताल में रेफर किया गया है। इसमें से 6 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए लोग

एक ही साथ इतनी लोगों की तबीयत खराब होने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। मथुरा के फरह इलाके में गांव परखम, मखदूम खैरट, मिर्जापुर, परखम, बरोदा के लोग फूड प्वाइंजनिग का शिकार हो गए।  ग्रामीणों ने बताया कि इलाके में कुछ दुकानें हैं, जहां से श्रद्धालुओं ने कुट्टू का आटा खरीदा है। आशंका ये है कि आटे की गुणवत्ता खराब हो सकती है या यह भी संभव है कि आटे में कोई रासायनिक पदार्थ मिलाया गया हो। ग्रामीणों ने मांग की है कि इन सामानों की गुणवत्ता की जांच की जाए।

ग्रामीणों की ये मांग

ग्रामीणों का आरोप है कि कुट्टू के आटे में कुछ मिलावट की गई है। इलाके के लोगों को इस घटना की जानकारी है। ग्रामीणों ने प्रस्ताव रखते हुए कहा कि यह सवाल है कि पिछले जिलों में खाद्य विभाग क्या कर रहा है। दो-तीन महीने पहले भी ऐसी ही घटना देखने को मिली थी, जिसमें कई लोग बीमार पड़ गए थे। लेकिन फिर इलाके में उत्पादित सामान की बिक्री शुरू हो गई है। अस्पताल में भर्ती लोगों ने पेट दर्द की शिकायत की है। इसका इलाज अभी भी चल रहा है।

अगर इस पदार्थ की चाय का करेंगे उपयोग, तो हफ्तों में पा सकेंगे मोटापे से छूटकारा