India News UP(इंडिया न्यूज),UP News: खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर से है। बिजनौर के थाना क्षेत्र चांदपुर कस्बे में उस वक्त हड़कंप मच गया जब कुट्टू का आटा खाने से करीब 100 से अधिक लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए। बीमार लोगों को निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। अलग-अलग बीमार होने से प्रशासन में हड़कंप मचा है।

सभी का चल रहा इलाज

फिलहाल बीमार परिजनों के लोगों ने निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। सभी का इलाज किया जा रहा है। नवरात्र के पहले दिन ही कुट्टू का आटा खाने से बीमार हुए हैं। जिसमें बच्चे बूढ़े जवान और महिलाएं भी शामिल हैं। फूड विभाग के लापरवाही के चलते लोग बीमार हुए हैं।

Rajasthan CM Delhi Visit: सीएम भजनलाल ने की BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात, जानें किन मुद्दों पर हुई बातचीत

कई लोग हुए बेहोश

समय रहते फूड विभाग अगर कुट्टू का आटे का सैंपल लेता तो शायद यह लोग बीमार ना होते। जिले के आला अधिकारी डीएम समेत जिले के कप्तान मौके के पर पहुँचे और बीमार लोगों से बातचीत की  बीमार लोग चांदपुर कस्बा और स्याहु अन्य आसपास के लोग बताए जा रहे हैं। जिनका इलाज किया जा रहा है कुछ लोगों को उल्टी-दस्त, चक्कर और बेहोश हो गए हैं। अब देखना यह होगा कि फुट विभाग क्या कार्रवाई करता है। बीमार लोगों की संख्या घट और बढ़ भी सकती है।

Bihar Flood: बिहार में बाढ़ के कारण स्थिति गंभीर! खतरे के निशान से ऊपर बह रही नदियां