उत्तर प्रदेश

UP News: कार-ऑटो की टक्कर से भीषण सड़क हादसा, मदारी समेत 2 बंदरों की मौत, कई घायल

India News UP (इंडिया न्यूज),UP News: महोबा में कार-ऑटो की टक्कर से हुए भीषण सड़क हादसे में नौ लोगों के परिवार को पालने वाले मदारी और उसके अनिल कपूर नामक बंदर और श्रीदेवी नामक बंदरिया की दर्दनाक मौत हो गई। खेल तमाशा कर जिन बंदरों के भरोसे परिवार पल रहा था उनकी सड़क हादसे में मौत के साथ-साथ मदारी की मौत से परिवार में मातम मच गया है। वहीं हादसे में मृतक मदारी परिवार की पत्नी और बेटी सहित सात लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में पुलिस द्वारा भर्ती कराया गया। जिनमें तीन की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। परिवार को जितना गम मदारी की मौत का है उतना ही अफसोस बंदर जोड़ें का है जो उनके भरण पोषण का एकमात्र जरिया था। जिन्हें प्यार से मदारी परिवार अनिल कपूर और श्रीदेवी नाम से बुलाते थे।

बचपन से पाला था बंदर का जोड़ा

आपने कैमरे के सामने अभिनय करते अनिल कपूर और श्रीदेवी को कई बार देखा होगा, लेकिन सच में इसी नाम के दो बेजुबान खेल तमाशा अभिनय कर एक परिवार को पालने वाले अनिल कपूर नामक बंदर, श्रीदेवी नामक बंदरिया और उसके मदारी की सड़क हादसे में मौत हो गई। इस हादसे में मदारी परिवार के सात सदस्य गंभीर घायल है। औरैया जनपद के फफूंद गांव निवासी 55 वर्षीय मदारी का खेल करने वाले रहमत शाह ने अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए बचपन से एक जोड़ा बंदर का पाला था।

बंदर जोड़ें की भी मौत

जिनके नाम मदारी के परिवार ने प्यार से अनिल कपूर और श्रीदेवी रखा था। इन्हीं दो बंदरों के भरोसे रहमत शाह का 9 सदस्यीय परिवार पल रहा था। जिसके खेल तमाशे से मिलने वाली आमदनी परिवार के भरण पोषण का एकमात्र जरिया थी। अनिल कपूर (बंदर) और श्रीदेवी (बंदरिया) भीड़ में जहां तमाशा करते वहां तमाशबीन खुश होकर चंद रुपए दें जाते जिससे इस परिवार को रोटी मिल पा रही थी। यही वजह है कि मदारी रहमत शाह उसकी पत्नी मदनी, बेटी मुस्कान भाई और भतीजे सभी इस बंदर के जोड़े को बेहद प्रेम और स्नेह करते थे, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि एक दिन न केवल तमाशा दिखाने वाला रहमत शाह दुनिया छोड़ देगा बल्कि उसी के साथ बंदर जोड़ें की भी मौत हो जाएगी।

मृतक मदारी का भाई तौफीकशाह बताता है कि उनका पेशा खेल तमाशा करना है लेकिन इस खेल तमाशा में भाई रहमत शाह का अनिल कपूर और श्रीदेवी से बेहद लगाव हो गया था। खेल तमाशे में भी भाई जैसा इशारा करते थे वैसे ही बंदर बंदरिया भी खेल करते थे। लेकिन इस बार ऐसा कुछ हुआ कि न इशारे करने वाला मदारी रहा और न ही इशारा समझने वाले बंदर रहे। मृतक के भाई तौफीक शाह ने बताया कि वह खेल तमाशा करने के लिए कबरई से मौदहा जा रहे थे।

शराब के नशे में था ऑटो चालक

जिसके लिए रहमत शाह अपनी पत्नी बेटी और बहन सहित चार भतीजों को लेकर एक टेंपो में सवार हो गया और सबसे आगे बैठे रहमत शाह ने अपनी गोद में अपने चाहते अनिल कपूर और श्रीदेवी को बैठा लिया। रहमत शाह अपने परिवार की रोजी का एकमात्र जरिया बंदर बंदरिया को खिलाते हुए ऑटो में बैठकर पूरे परिवार को लिए जा रहा था। जबकि उसका भाई तौफीक अपनी पत्नी के साथ बाइक से आगे आगे चल रहे थे, लेकिन ऑटो चालक शराब के नशे में था।

जिस कारण तेज रफ्तार ऑटो सामने से आ रही एक कार से जा टकराया। इस दर्दनाक हादसे में ऑटो में सवार मदारी रहमत शाह और उसके दोनों चहेते बंदर जोड़ें अनिल कपूर और श्रीदेवी की भी मौत हो गई।

Govind Singh Dotasara : जयपुर में बोले डोटासरा, कहा- ‘नौकरशाही ने CM पर काला जादू कर दिया है’

मौके पर पहुंची पुलिस

हादसा होते देख लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और पुलिस भी मौके पर पहुंची, मगर तब तक ऑटो छोड़कर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कार और ऑटो को कब्जे में लेकर घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां रहमत शाह की मौत हो गई जबकि उसकी 50 वर्षीय पत्नी मदनी, 50 वर्षीय बहन लहिकन और 8 वर्ष का भतीजा चांद की हालत बेहद नाजुक होने के चलते उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया बाकी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

इस हादसे से जहां एक ओर मदारी की मौत से परिवार में मातम है तो वही जिसके खेल तमाशा से गुजर बसर हो रहा था उन बंदरों की मौत से परिवार सदमे में है। मृतक का भाई तौफीक शाह मायूसी से बताता है कि परिवार को जितना भाई की मौत का दर्द है उतना ही दर्द उनके बंदरों का है जिसे वो अपने ही परिवार का सदस्य मानते थे।

कार से ऑटो की टक्कर

इस घटना को लेकर सीओ सिटी दीपक दुबे बताते हैं कि कार से ऑटो टकरा जाने के कारण हादसा हुआ है,जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंच कार और टेंपो दोनों कब्जे में ले लिए गए हैं। घायलों का इलाज कराया जा रहा है। जिनमें तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें रेफर कर दिया गया। वहीं एक की मौत हुई है जिसका शव मोर्चरी हाउस में रखवा कर आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

मनचलों की बढ़ी हिम्मत! हरदोई में देवरिया जैसी घटना, घर जा रही छात्रा का बाइक सवार ने खींचा दुपट्टा…

 

Ritesh Mishra

रितेश मिश्रा ने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत यूट्यूब चैनल द आरके न्यूज़(The Rk News) से बतौर रिपोर्टर की थी। फिलहाल, रितेश इंडिया न्यूज़ में बतौर कंटेंट राइटर पिछले 18 महीने से जुड़े हुए हैं।

Recent Posts

राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2025: भारत के खेल नायकों को राष्ट्रपति मुर्मू ने किया सम्मानित

भारतीय खेल जगत के सितारों ने 17 जनवरी 2025 को राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में…

55 minutes ago

सुभाष राणा को द्रोणाचार्य पुरस्कार: पैरा खिलाड़ियों की सफलता और राष्ट्रीय खेलों के लिए प्रेरणा

देवभूमि उत्तराखंड के गर्व और प्रसिद्ध पैरा शूटिंग कोच  सुभाष राणा को माननीय राष्ट्रपति  द्रौपदी…

2 hours ago

राष्ट्रीय खेलों में महिला सशक्तिकरण: उत्तराखंड में खेलों के क्षेत्र में महिलाओं की अविस्मरणीय भागीदारी

उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों के भव्य उद्घाटन की तैयारियाँ जोर-शोर से चल रही हैं, और…

2 hours ago

मध्यप्रदेश में बड़ा खुलासा: सौरभ शर्मा ने मांगी जान की सुरक्षा, लगाए राजनेताओं और अफसरों पर गंभीर आरोप

India News (इंडिया न्यूज़), Saurabh Sharma Case: मध्यप्रदेश में एक बड़े घोटाले के केंद्र में…

2 hours ago

केन्या में खो-खो का नया युग: डॉ. हीरेन पाठक की प्रेरक कहानी

"हम भारतीय खेलों के साथ बड़े हुए हैं, और खो-खो उनमें से एक है," कहते…

2 hours ago

शारजाह वारियर्स ने ILT20 सीजन 3 के लिए नॉन-प्लेयिंग एथलीज़र किट की लॉन्च

शारजाह वारियर्स ने ILT20 सीजन 3 की शुरुआत शानदार तरीके से की, जहां उन्होंने गुल्फ…

2 hours ago