India News, (इंडिया न्यूज), UP News: उत्तर प्रदेश के बागपत में एक पति को अपनी पत्नी के फोन में गाना सुनना महंगा पड़ गया। गुस्साईं बीवी ने पति के हाथ में मोबाइल देखकर उसकी दाईं आंख में कैंची घोंप कर उसे घायल कर दिया। चलिए जानते हैं पूरा मामला क्या है। दरअसल अंकित नाम का एक युवक अपनी पत्नी प्रियंका के मोबाइल फोन में यूट्यूब से गाने सुन रहा था। पत्नी पति के हाथ में मोबाइल देख कर गुस्सा हो जाती है और उसके दाईं आंख पर कैंची से हमला कर देती है।जिसके बाद पति गंभीर रूप से घायल हो जाता है। इस वारदात को अंजाम देने के बाद पत्नी घर छोड़ फरार हो गई। जख्मी युवक ने सीएचसी में जाकर अपना इलाज करवाया। साथ ही आरोपी पत्नी के खिलाफ बड़ौत कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है।

तीन साल पहले हुई थी शादी

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो घायल अंकित अपने परिवार के साथ सीएचसी, बड़ौत पर उपचार के लिए पहुंचा था। इलाज के बाद चिकित्सकों ने उसे घर भेज दिया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर रही है। अंकित की शादी तीन साल पहले रमाला थाना क्षेत्र के सूप गांव में हुई थी। शादी के बाद से ही अक्सर दोनों पति-पत्नी में झगड़े होते रहते थे।

हादसे से पहले बहस

एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारी ने बताया कि अंकित ने यूट्यूब पर गाने सुनने के लिए प्रियंका से उसका मोबाइल फोन मांगा था।उसने मोबाइल पर गाने सुनने की बात कहकर मोबाइल देने से इंकार कर दिया। इसी बात पर दोनों के बीच बहस हुई, जिसके बाद कथित तौर पर प्रियंका ने अंकित की आंख में चाकू मार दिया। अंकित के परिवार ने उसे पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।

Also Read:-