India News UP(इंडिया न्यूज), UP News : यूपी के हापुड़ में दिनदहाड़े 1 युवक पर अंधाधुंध फायरिंग किये जाने का मामला निकलकर सामने आया है। बाइक सवार 2 हमलावरों ने 1 युवक को पता पूछने के बहाने पहले घर से बाहर बुलाया और फिर बीच रोड पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू की। घटना के तुंरत बाद बाइक सवार हमलावर मौके से भाग गए। इलाके में गोलियां चलने की आवाज से आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे और गोली लगने से घायल हुए युवक को आनन-फानन में इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल में एडमिट कराया है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और हमलावरों की खोज में जुट गई है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हापुड़ देहात थाना क्षेत्र के श्यामपुर निवासी अतुल कुमार अपने घर पर ही थे। तभी 1 बाइक पर सवार होकर आए 2 युवकों ने उनको घर से बाहर बुलाया और पता पूछने के बहाने उस पर अंधाधुंध फायरिंग की। फायरिंग में युवक के 1 गोली कूल्हे के पास लग गई, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। बता दें कि कि करीब 3 से 4 राउंड फायरिंग की। फायरिंग की यह घटना वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। घटना के बाद आसपास के लोग फायरिंग की आवाज सुनकर मौके पर गए।
आपको बता दें कि सूचना मिलते ही देहात पुलिस के अलावा CO जितेन्द्र शर्मा मय फोर्स और फोरेंसिक टीम के मौके पर गये। पुलिस ने घायल हुए युवक अतुल कुमार को उपचार के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया है, बताया जा रहा है कि युवक पर एक-सवा महीने पहले भी जानलेवा हमला हुआ था, जिसमें वह बाल-बाल बच गया था। पुलिस घटना को अंजाम देकर फरार हुए बाइक सवार हमलावरों की खोज में जुट गई है।
Mahakumbh : 2019 कुंभ के भी रिकॉर्ड तोड़ेगा महाकुंभ, 2025 के लिए रिकॉर्डतोड़ बजट स्वीकृत
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…