India News UP (इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में लाखों की हुई लूट का मामला सामने आया है। वहीं दूसरी तरफ प्रतापगढ़ में भी लूट का ही मामला आया है। इन वारदातों से पुरे इलाके में दहशत फैल गई है। लुटेरे दिन पर दिन बेखौफ होते जा रहे है। दिनदहाड़े मैनेजर से 4 लाख 15 हजार कैश और 50 हजार रुपये का चेक लूट ले गए लुटेरे। उसके बाद हथियार दिखते हुए भाग गए। जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस अदिकारियों का बल घटना पर पहुंचा और जांच में जुट गया।

प्रतापगढ़ में भी लुटेरे हुए बेखौफ

लूट का एक ऐसा ही मामला प्रतापगढ़ से भय है जहां रामचंद्र बरनवाल की एक किराने की होलसेल की बड़ी दुकान है। उसी दुकान पर मैनेजर का काम कर रहे सुभाष चंद्र तिवारी सोमवार को वो 4.15 लाख रुपये और 50 हजार का चेक लेकर बैंक में जमा करने जा रहे थे। बैंक से कुछ दूर पर ही बाइक सवार बदमाशो ने हथियार के बल पर रुपयों वाला बैग छीन ले गए। उसने शोर मचाया तो लोग  इकट्ठा हुए और लुटेरों को पकड़ने की कोशिश भी करी पर हथियार का खौफ दिखा के वो भागने में सफल हो गए।

UP News: पशुओं के लिए चारा लेने गई थी बुजुर्ग, आई ऐसी बाढ़ की मच गया कोहराम

पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी

प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया की आसपास लगे सीसीटीवी की सहायता से जांच करने में जुटी है। बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने अलग अलग टीम्स भी बनाई है और वह बारीकी से जांच में लगी हुई है। जल्द ही लुटेरों को पकड़ लिया जायेगा।

UP Politics: “आरक्षण पर राहुल गांधी की नीति छलकपट वाली”, मायावती का कांग्रेस पर तीखा वार