India News UP(इंडिया न्यूज),UP News: ग्रेटर नोएडा की दादरी थाना क्षेत्र में एक युवक और युवती मिलने से हड़कंप मच गया। शव सडक के किनारे पडा हुआ था और पास में एक बाइक और थैला भी पड़ा हुआ था। सूचना मिलते ही थाना दादरी की पुलिस टीम और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गये और फोरेसिंक टीम और डॉग डॉग स्क्वायड टीम घटना स्थल का जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियो का कहना है, प्रेम प्रसंग का है जिसमें प्रेमी युगल ने जहर खाकर सुसाइड किया है। जुगल प्रेमी की पहचान बुलंदशहर निवासी के रूप में हुई है।
जांच में जुटी पुलिस टीम
सडक के किनारे घास के पडा हुआ शव और मौके पहुंची पुलिस टीम जांच कर रही है। घटना की गम्भीरता को देखते हुए एडिशनल सीपी शिवहरि मीणा और डीसीपी ग्रेटर नोएडा फोरेसिंक टीम और डॉग स्क्वायड के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। एडिशनल सीपी शिवहरि मीणा ने बताया कि फोरेसिंक टीम के द्वारा घटना स्थल के निरीक्षण के दौरान आस पास वोमेटिंग(उल्टियां) होना पाया गया है। प्रथम दृष्टया जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करना प्रतीत हो रहा है।
दोनों के परिजन मौके पर
शिवहरि मीणा ने बताया कि युवक युवती जनपद बुलन्दशहर के रहने वाले है, दोनों के परिजन मौके पर मौजूद है। मृतक युवक के भाई द्वारा अवगत कराया गया है कि युवक द्वारा उसके मोबाईल फोन पर आत्महत्या करने के सम्बन्ध में मैसेज किया गया था, मैसेज को मृतक के भाई द्वारा पुलिस को उपलब्ध करा दिया गया है। पुलिस ने दोनों शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। और सभी बिन्दुओं पर गहनता से जॉच की जा रही है।
Chhattisgarh News: कबीरधाम में फिर बड़ा हादसा, 16 लोग घायल