India News (इंडिया न्यूज),UP News: अयोध्या के हनुमानगढ़ी के महंत राजूदास ने यूपी के सुल्तानपुर में फिर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि रामचरितमानस को जलाने की बात कहना अपराध है। स्वामी प्रसाद के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
अयोध्या के हनुमानगढ़ी के महंत राजूदास ने फिर एक बार विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य की जीभ में कैंसर हो गया है और उसे काट देना चाहिए। यही उसका इलाज है। वे सुल्तानपुर के एक गांव में निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुचे थे। कुड़वार के बहमरपुर गांव में एक बीजेपी नेता के निजी आयोजन में शुक्रवार रात पहुंचे राजूदास ने मीडिया से बात की।
इसी दौरान स्वामी प्रसाद मौर्या के रामचरित मानस पर दिए गए बयानों को लेकर कहा कि मुझको लगता है सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या के मुंह में कैंसर हो गया है। कैंसर का एक ही इलाज है, मेरी बात को अन्यथा मत लेना हम संविधान को मानते हैं। फिर भी मैं कह रहा हूं, कैंसर का एक ही इलाज है जिस अंग में हो गया है उसे काट देना चाहिये तो उसके जीभ में कैंसर हो गया है। उसे काट देना जाना चाहिए।
महंत राजूदास ने कहा की सपा नेता स्वामी प्रसाद मोर्या के रामचरितमानस को फाड़ने, जलाने व प्रतिबंध लगाने की बात कर रहे हैं। हिंदुओं को वे आतंकवादी बता रहे है जो कि दुर्भाग्य की बात है। हिंदू राष्ट्र में ये कहना ये महापाप है और कुछ भी नहीं है।
महंत राजूदास कहा राम का विरोध करने पर समाजवादी पार्टी छह चुनाव हार गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि अयोध्या का तो हो गया अब काशी मथुरा की बारी है। जो अयोध्या में कृष्ण को लाएंगे हम 2024 में उनको लाएंगे। यह काम पीएम नरेंद्र मोदी ही कर सकते हैं। इस दौरान उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ भी की।
ये भी पढ़े
Home Remedy To Remove Plaque In Teeth: प्लाक एक चिपचिपी बैक्टीरिया की परत है जो…
India News (इंडिया न्यूज),MP Chhatarpur News: छतरपुर जिले के बक्सवाहा थाना क्षेत्र में सोमवार को…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi News: दिल्ली की गद्दी का रास्ता लखनऊ होकर आता है…
India News (इंडिया न्यूज),PV Sindhu marries Venkatta Datta Sai: भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी…
Jyoti Shastra: कुछ धार्मिक मान्यताओं में ऊँगली पर बाल होने को सौभाग्य और समृद्धि के…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: मधुबनी के माल गोदाम रोड स्थित सत्यकाम फाउंडेशन ट्रस्ट…