India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर परिसर के चबूतरे पर किसी शरारती तत्व ने अंडे को फोड़ दिया। आपको बता दें कि स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की और मंदिर को साफ कराया। मंदिर के कर्ताधर्ता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
अंडा टूटा हुआ मिला
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तकिया पार्क के पास शिव का बाबा मनकेश्वर मंदिर है। मंदिर की देखरेख करने वाले स्वदेश श्रीवास्तव ने कहा कि रविवार सुबह करीब 8 बजे श्रद्धालु मंदिर में पूजा करने पहुंचे तो गेट पर अंडा टूटा हुआ मिला।
कार्रवाई की जाएगी
आपको बता दें कि इसकी सूचना लोगों ने चमनगंज पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और मंदिर की सफाई करवाई। चमनगंज थाना प्रभारी संजय राव ने कहा कि मंदिर के आसपास लगे CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जिस किसी शख्स ने माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया है, उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।