India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News:  लखनऊ के चिनहट के विकल्प खंड में शनिवार को बिल्डर के बंद घऱ से चोरों ने 25 लाख के जेवर और 15 लाख रुपये चोरी कर फरार हो गए। आपको बता दें कि घटना की सूचना पर ACP विभूतिखंड मौके पर गए जबकि डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम जांच पड़ताल कर रही है।

गांव प्रतापगढ़ के खानीपुर गए थे

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विकल्प खंड के गौरव विहार में बिल्डर धीरेंद्र प्रताप सिंह पत्नी साधना और बच्चे अभय और खुशी के साथ रहते हैं। धीरेंद्र शनिवार को दोपहर 2 बजे परिवार के साथ अपने गांव प्रतापगढ़ के खानीपुर गए थे।

गेट का ताला टूटा हुआ था

आपको बता दें कि जब अगले दिन वह जब रात 11 बजे लौटे तो देखा कि गेट का ताला टूटा पड़ा था। कमरों का सारा सामान इधर-उधऱ था। अलमारी खुली थी जिसमें रखे जेवर और नकदी भी गायब थीं। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर इंस्पेक्टर चिनहट पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे।

Himachal News: हिमाचल में सड़क- भवन निर्माण समेत अन्य योजनाओं के 70 टेंडर रद्द, जानिए वजह