India News UP(इंडिया न्यूज),UP News: एटा में आने वाले दिवाली और छठ पर्व को देखते हुए परिवहन निगम ने बसों के निर्बाध संचालन के लिए कमर कस ली है। आपको बता दें कि चालक-परिचालक के लिए प्रोत्साहन योजना लागू की है। इसमें 13 दिन तक लगातार नौकरी करने पर कर्मियों को 5200 रुपये बतौर इनाम दिए जाएंगे।
त्योहार के बाद वापस लौटते हैं
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिले के तमाम लोग बाहर रह कर काम करते हैं। जो दिवाली पर अपने घर आकर त्योहार को मनाते हैं। ऐसे में बसों पर दबाव बहुत बढ़ जाता है। दिल्ली-एनसीआर के अलावा गुजरात, MP, राजस्थान आदि प्रदेशों से भी स्थानीय लोग त्योहार पर घर लौटते हैं। त्योहार के बाद वापस लौटते हैं। इस भीड़ के आगे अक्सर परिवहन निगम की व्यवस्थाएं चरमरा सी जाती हैं। बसों की कमी इसलिए और महसूस होती है कि कर्मचारियों से लगातार काम नहीं करा सकते है।
5200 रुपये की धनराशि दी जाएगी
आपको बता दें कि सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक नरेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि दिवाली और छठ पर्व को देखते हुए परिवहन निगम ने चालक-परिचालकों के लिए प्रोत्साहन योजना का ऐलान किया है। जो 29 अक्तूबर से शुरु होकर 10 नवंबर तक चलेगी। सभी नियमित, संविदा और आउटसोर्सिंग चालक-परिचालक को लाभ दिया जाएगा। नियमित रूप से 13 दिन तक नौकरी करते हुए 3900 किमी तक बस चलाने वाले चालक-परिचालक को 5200 रुपये की धनराशि दी जाएगी। 12 दिन तक लगातार नौकरी करते हुए 3600 किमी तक बस चलाने वाले चालक-परिचालक को 4200 रुपये की प्रोत्साहन राशि मिलेगी । इसके अलावा निर्धारित मानक से अधिक किमी बस चलाने पर 55 पैसा प्रति किमी अतिरिक्त भत्ता भी दिया जाएगा।
महज इतनी सी उम्र में ही मां बन जाती है अफगानी बच्चियां, पतियों की उम्र सुनकर आप भी कहेंगे ‘हे राम’