India News UP(इंडिया न्यूज),UP News: यूपी के सहारनपुर जिले में बहुजन समाज पार्टी की मुखिया और पूर्व सीएम मायावती की तस्वीर का इस्तेमाल कर आपत्तिजनक वीडियो बनाने के आरोप में पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा है। जिसकी जानकारी अधिकारी ने बुधवार को दी। ये कार्रवाई सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद की गई।
मंगलवार को गिरफ्तार हुआ आरोपी
पुलिस ने पूरे मामले पर बताया कि पुलिस ने रामपुर कलां निवासी लवेश सैनी (27) को मंगलवार को पकड़ा गया था। उस आरोपी ने करवा चौथ के दिन हाथ में पूजा की थाली और लोटा लिए महिला के चेहरे पर बसपा सुप्रीमो मायावती का चेहरा लगाया था। जिसके बाद उसपर पुलिस ने कार्यवाही की है।
कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी
उन्होंने बताया कि नाराज रोजगार वकीलों ने प्लॉट में निर्माण कार्य के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की थी, जिसके बाद नामजद शिकायत देने वालों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, बसपा, भीम आर्मी और जय भीम संगठन द्वारा बनाए गए वायरल वीडियो के बाद बसपा, भीम आर्मी और जय भीम संगठन ने मोर्चा खोल दिया है। इन वामपंथी नेताओं ने तत्काल कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
UP Politics: साक्षी मलिक-बबीता फोगाट विवाद पर बृज भूषण शरण सिंह ने दी प्रतिक्रिया, कही ये बात