India News UP(इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के एरवा कटरा थाना क्षेत्र में स्थित लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक महिला गई उसे बोलेरो में फस कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका। वही कुछ घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए सैफई मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया।

चार लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत

घटना के संबंध में बता दें कि अरवा कटरा थाना क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक ट्रक खड़ा था। तभी आगरा से लखनऊ जा रही तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी ट्रक में जा घुसी। जिससे सड़क हादसे में चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक महिला उसमें फंस गई। कुछ लोग घायल हुए स्थानीय लोगों और पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एंबुलेंस के मदद से पहुंचा।

Agra News: नाबालिग बच्चों से फोन छिनकर डाला वक्फ बोर्ड के लिए वोट, फिर हो गया खेला!

गंभीर हालत को देखते हुए किया गया रेफर

जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना कर दिया गया। आपको बता दें कि फिलहाल प्रारंभिक जांच में यह सभी रहने वाले नोएडा के बताए जा रहे है। ये लोग नोएडा से चलकर लखनऊ जा रहे थे, तभी दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जिसमें एक परिवार की चार लोगों की मौत हो गई।

Mathura News: मथुरा पेड़ काटने के मामले पर CM ने लिया संज्ञान, वन विभाग के बाद अब हुई दूसरी FIR