India News UP(इंडिया न्यूज),UP News: एनसीपी के वरिष्ठ बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सियासत लगातार जारी है। तमाम राजनीतिक दलों के ओर से लगातार बयानबाजी जारी है। राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर बड़े सवाल उठ रहे हैं। इस बीच अखिलेश यादव ने इस मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अखिलेश यादव ने कहा, ‘पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या पर कहा कि जब जेड प्लस, Y प्लस सुरक्षा में हत्या हो रही है तो अब तो कही पर खड़े होकर गाड़ी का दरवाजा खोलने पर भी डर लगने लगा है। लाखों की भीड़ उनके कार्यक्रमों में आती है ऐसे में उनकी जान को भी खतरा बढ़ रहा है.’ अब उनका यह बयान बहुत चर्चा में है।
NSG सुरक्षा केंद्र सरकार तत्काल बहाल करे
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सपा प्रमुख के बयान पर आईपी सिंह ने बताया, ‘देश के सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेता अखिलेश यादव जी की NSG सुरक्षा केंद्र सरकार तुंरत बहाल करे। लाखों की भीड़ उनके कार्यक्रमों में आती है ऐसे में उनकी जान का खतरा बढ़ रहा है। आज प्रेस से बातचीत करते हुए उन्होंने अपनी जान को भी खतरा जताया है।