India News UP (इंडिया न्यूज़),UP News: उत्तर प्रदेश के भद्रोही से शर्मनाक मामले सामने आया है। यहां एक 36 साल की नर्स ने 59 साल के लैब टेक्निशियन पर रेप का आरोप लगाया है। नर्स ने अपनी शिकायत में बताया है कि लैब टेक्निशियन ने उसे शादी का झांसा दिया। उसके बाद उसके साथ 21 साल तक शारीरिक संबंध बनाए।
आरोपी हुआ गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार, 36 वर्ष के नर्स ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सबीहा खातून की कोर्ट में 59 वर्ष के चिंतामणि शर्मा खिलाफ याचिका दायर की। व्यक्ति स्वास्थ्य विभाग में लैब टेक्नीशियन के पद पर है। याचिका पर आगे की सुनवाई करते हुए सीजेएम ने पुलिस को आरोपी के खिलाफ मामले को दर्ज करने के आदेश दिए हैं। जिसके बाद सूर्यावा थाने में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को पुलिस ने वाराणसी से गिरफ्तार कर लिया है।
शादी का झांसा देकर करता रहा रेप
एसपी ने बताया कि आरोपी ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर लगातार उसका यौन शोषण किया। उसने गुपचुप तरीके से किसी और से शादी कर ली, लेकिन पीड़िता का यौन शोषण करता रहा। पढ़ाई पूरी करने के बाद आवेदिका को संविदा नर्स के पद पर नौकरी मिल गई। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहां उसे रहने के लिए एक क्वार्टर मिला था।
शादी की बात करने पर किया ये हाल
वाराणसी में कार्यरत आरोपी प्रयोगशाला तकनीशियन नियमित रूप से भदोही आता था और शिकायतकर्ता नर्स के साथ संबंध बनाए रखता था। जब नर्स ने शादी की बात कही तो आरोपी ने उसके साथ बदसलूकी की, मारपीट की और उसके घर में तोड़फोड़ करने लगा। पुलिस ने आरोपी को वाराणसी स्थित उसके आवास से गिरफ्तार कर लिया। नर्स को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया। जल्द ही उनका लिखित बयान कोर्ट में दर्ज कराया जाएगा।
Gyanvapi Case: ज्ञानवापी मामले पर आज होगी सुनवाई, तहखाने में एंट्री रोकने पर होगी बहस